
कार में सवार थे मामा-भानजी
हनुमानगढ़. संगरिया गांव नगराना टोल नाका के पास निराश्रित पशु आगे आने से कार अनियंत्रित होकर कीकर के पेड़ से टकरा गई। इससे कार में सवार पेपर देने जा रही एक युवती की मौके पर मृत्यु हो गई जबकि कार चालक को मामूली चोटें आई। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों रिश्ते में मामा-भानजी लगते हैं।
मौके पर सूचना पाकर पहुंचे एएसआई मांगेराम मोटसरा ने बताया कि गांव ढाबां के वार्ड 11 निवासी सुनील पुत्र प्रवीण जाट ने थाना में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया कि उसकी हरियाणा नंबर कार को मंगलवार सुबह ढाणी दो एनटीडब्ल्यू भगतपुरा गांव निवासी उसका रिश्तेदार अजय पुत्र राजेन्द्र पोटलिया लेकर गया था। जिसमें अजय अपनी भानजी मुस्कान (18) पुत्री श्रीराम निवासी चेतुवाला ढाणी कन्दवाला (अबोहर) को लेकर हनुमानगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए जा रहा था।
नगराना टोल नाका समीप करीब 6.30 बजे जैसे ही वे लोग पहुंचे अचानक कार के आगे निराश्रित पशु आ गया। इससे अनियंत्रित कार सडक़ किनारे कीकर के पेड़ में टकराई। कार के परखच्चे उड़ गए। बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में मुस्कान ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि अजय को मामूली चोटें आई। जिसे परिजन श्रीगंगानगर उपचार के लिए ले गए। परिजनों ने मामले में किसी तरह कार्रवाई नहीं करवाई। शव बिना पोस्टमॉर्टम करवाए ले गए। [पसं.]
Published on:
30 May 2023 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
