
हनुमानगढ़ जिले में पांच हजार से अधिक होनहार बेटियों को दिए गए पुरस्कार
हनुमानगढ़ जिले में पांच हजार से अधिक होनहार बेटियों को दिए गए पुरस्कार
- प्रत्येक ब्लॉक में गार्गी एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कारों का वितरण
- जिला स्तरीय समारोह में दिया गया इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार
हनुमानगढ़. जिले की होनहार बेटियों ने तीन करोड़ रुपए से अधिक राशि बतौर पुरस्कार हासिल की है। इंदिरा प्रियदर्शिनी, गार्गी एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार के जरिए राजकीय एवं निजी विद्यालयों की छात्राओं ने यह भारी-भरकम राशि प्राप्त की है। इन तीनों पुरस्कारों का वितरण मंगलवार को बसंत पंचमी पर किया गया। गार्गी एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर हुए समारोह में दिए गए। पुरस्कार राशि बालिकाओं के बैंक खाते में जमा करवा दी गई। समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया। जिले में 2055 बालिकाओं को गार्गी तथा 3426 को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
वहीं 21 छात्राओं को इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कारों का वितरण जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में हुए जिला स्तरीय समारोह में किया गया। यहां इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार का जिला स्तरीय तथा गार्गी एवं बालिका शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार का ब्लॉक स्तरीय समारोह संयुक्त रूप से हुआ। इसमें जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, कांग्रेस नेता भूपेन्द्र चौधरी, एएसपी जस्साराम बोस, एसडीएम कपिल यादव, सीडीईओ तेजासिंह गदराना, डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, डीईओ प्रारंभिक रामेश्वर गोदारा, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, डीसीसी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरूण विजय, पार्षद सुमित रिणवा, नगर परिषद आयुक्त पूजा शर्मा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सीबीईओ सुखमहेन्द्र सिंह, एडीईओ रणवीर शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से अलग-अलग चरण में होनहार बालिकाओं को पुरस्कृत किया। मंच संचालन सतविन्द्र कलसी एवं पवन कौशिक ने किया। बेबी हैप्पी कॉलेज के निदेशक तरूण विजय ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार जताया। समारोह में बेबी हैप्पी कॉलेज प्राचार्य डॉ. विशाल पारीक, समसा एपीसी जितेन्द्र बठला, एसीबीईओ प्रथम रोहताश कड़वासरा एवं द्वितीय दीपक मिड्ढ़ा, कुलभूषण जिंदल, रौनक विजय, गुरप्रीत सिंह, डॉ. संतोष चौधरी, भागीरथ भाटी, दिलीप साई, सीमा भल्ला, मंजू यादव, अनीता शर्मा, रेखा भादू, सीताराम, इकबाल सिंह, कुंदनलाल, सीपी शर्मा, ज्ञानीराम छिम्पा, अनिल जिंदल आदि मौजूद रहे।
शिक्षा और समझ जरूरी
विधायक प्रतिनिधि भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जिले में बढ़ती बालिका शिक्षा हर्ष का विषय है। शिक्षा के साथ जीवन में अनुशासन एवं कर्तव्य की समझ भी बहुत जरूरी है। नागरिक अधिकार एवं कर्तव्य समझते हुए राष्ट्र निर्माण में भागीदारी निभाएं। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इंसान की जिंदगी में केवल शिक्षा से ही बदलाव आता है। इसलिए जरूरी है कि गंभीरता से शिक्षा ग्रहण कर देश, समाज एवं परिवार का नाम रोशन कीजिए। एएसपी जस्साराम बोस ने संजीवनी अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें बहनों और बेटियों की भागीदारी बहुत जरूरी है। वे अपने परिवार के सदस्यों को नशे से दूर रखने का प्रयास करे।
इनको जाने बेटियां, होगा लाभ
सीडीईओ तेजासिंह गदराना ने जिले में बालिका शिक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों के परिणामों से अवगत कराया। साथ ही छात्राओं को केजीबीवी में प्रवेश एवं वहां मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। एडीईओ रणवीर शर्मा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार पाने वाली छात्राओं की बढ़ती संख्या प्रमाण है कि योजनाएं सफल हो रही हैं। उन्होंने आपकी बेटी, मुख्यमंत्री हमारी बेटी, मीरा, टीवीएस, साइकिल वितरण, स्कूटी योजना, लैपटॉप योजना, विभिन्न छात्रवृत्तियों आदि की जानकारी दी।
Published on:
16 Feb 2021 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
