
इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट
हनुमानगढ़. इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट से एक घर में आग लग गई। इससे हजारों रुपए की नगदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों की सजगता से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां नोहर के वार्ड ३० में नोहर डिग्री कॉलेज के पीछे स्थित याकूब अली पुत्र उमरदीन कुम्हार के घर में गुरुवार शाम इन्वर्टर की बैटरी में ब्लास्ट के चलते आग लग गई। याकूब अली के परिवार का बच्चा सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन था। इसलिए सभी घर वाले अस्पताल गए हुए थे।
पड़ोसियों ने घर से धुंआ उठता देखा तो पुलिस व अग्निशमन सेवा को सूचना दी। एचसी सुरेन्द्र कटेवा ने बताया कि आग से घर में रखी चारपाई, बिस्तर, दस्तावेज सहित घरेलू सामान जल गया। मकान मालिक के अनुसार आग में हजारों रुपए की नगदी भी जल गई। तहसीलदार अशोक गोरा ने नुकसान का आकलन कर पीडि़त परिवार को मुआवजे का आश्वासन दिया।(नसं.)
Published on:
26 Oct 2019 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
