18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सत्तर फीट गहरे खेत के कुंए मे गिरा ऊंट

प्रशासन के सहयोग से निकाला

2 min read
Google source verification
camel fell down

camel fell down

रामसिंहपुर. क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चक एक एलएम के गांव भोपालपुरा के चक तीन सीएम के एक खेत में सिचाई पानी के लिए बनाए गये कुए में मंगलवार रात को पानी पीने के लिए एक ऊंट गिर गया। जिसकी जानकारी बुधवार सुबह खेत मालिक ने आसपास के पड़ोसीयों को दी. पड़ोसीयों ने आकर सरपंच व प्रशासन को सूचना करवाई गई। जिसके चलते राजियासर पुलिस ने पंहुच कर राहत कार्य शुरू करवाया गया व दोपहर एक बजे मृत ऊंट को निकालकर राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार गांव भोपालपुरा चक तीन सीएम महाजन फिल्ड रैंज के पास होने के कारण पूरे दिन अवारा व घरेलू पशु विचरण करते रहते है। यहां के किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से इन खेतों में सत्रह ऊंटों का झुण्ड घूम रहा है व नहरबंदी के चलते खेतों में पीने के लिए पानी नहीं होने के कारण यह पशु प्यास लगने पर खेतों में बने सिंचाई पानी के कुओं पर टहलते रहते है। जिससे मंगलवार आधी रात के बाद चक में ओमप्रकाश पुत्र भादरराम कुम्हार के खेत में बने सिंचाई पानी का सत्तर फीट गहरे कुएं में एक ऊंट गिर गया।

जिसका इनको सुबह उठने पर पता चलने पर तुरन्त पड़ौसियों को जानकारी देकर प्रशासन व सरपंच को भी अवगत करवाया गया। लेकिन कुए की गहराई अधिक होने से कामयाब नही हुए तथा ग्यारह बजे राजियासर पुलिस से एएसआई अशोककुमार मय जाब्ते के साथ पंहुचकर राहत कार्य शुरू करवाया गया। शाफ्ट लगाकर ट्रेक्टर से निकाला ऊंट ऊंट निकालने के लिए बुधवार सुबह से ही यहां किसानों द्वारा अपने स्तर पर प्रयास जारी किये गये।

लेकिन कामयाब नही हुए। बाद में मौके पर पंहुची पुलिस ने कुए पर सिंचाई पानी वाली शाफ्ट लगाकर दो ट्रेक्टरों से खिंचकर बाहर निकाला गया। इस मौके पर पप्पूराम सांवक, वार्ड पंच फुसाराम, पटेल सिहाग, हनुमान जाखड़, बनवारीलाल टाक, नरसी गोदारा व सुखराम बैनिवाल आदि लोगों ने सहयोग किया।