
हम फकीरों के सरवत पे लाखों सलाम...
हम फकीरों के सरवत पे लाखों सलाम...
- सादगी और एहतराम के साथ मनाया जश्ने ईद मिलादुन्नबी
हनुमानगढ़. मुस्तफा जाने रहमत पे लाखों सलाम। शमए बज्मे हिदायत पे लाखों सलाम। हम गरीबों के आका पे लाखों दरुद, हम फकीरों के सरवत पे लाखों सलाम। इश्के मोहम्मद में डूबी इस तरह की नात से मंगलवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी की महफिलें गूंज उठी। आशिके रसूल ने सरकार की आमद मरहबा तथा नारे तकबीर, नारे रिसालत आदि के जरिए खुशी मनाई। आखिरी पैगम्बर मुहम्मद मुस्तफा सल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश के दिन पर अकीदतमंदों ने खुंजा को आकर्षक ढंग से सजाया। खुंजा मस्जिद से जुलूसे मोहम्मदी निकाला। इससे पहले मौलवी गुलाम फरीद कादरी, हाफिज अत्ताउर रहमान मिसबाही, गुलाम किबरिया व पार्षद अब्दुल हाफिज ने राज्य, देश व दुनिया में अमन और चैन की दुआ की। मस्जिद परिसर में मिलादे पाक का आयोजन किया गया।
इसमें गुलाम फरीद कादरी ने कहा कि अल्लाह के नबी मोहम्मद मुस्तफा ने आज से करीब 1400 साल पहले बेटियों को बचाने और उनकी हिफाजत का फरमान जारी कर दिया था। यही वजह है कि इस्लाम में बेटियों को आला मकाम हासिल है। हमें अल्लाह और उसके रसूल के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है। हाफिज अत्ताउर रहमान मिसवी ने कहा कि नबी की जिंदगी से हमें इंसानियत की खिदमत का पैगाम मिलता है। पार्षद अब्दुल हाफिज ने कहा कि हमें पैगम्बर की शिक्षा के मुताबिक दानशील व गरीबों का हिमायती बनना चाहिए। इस मौके पर प्रधान हाजी असलम, बग्गू खान, इसराइल खान, आदिल रजा, अफसर अली, कारी मुराद अली, अयूब खान, इमदाद अली आदि मौजूद रहे।
सोसायटी ने लगाया लंगर
मुस्लिम सोशल एंड कल्चरल सोसायटी हनुमानगढ़ की ओर से लंगर लगाया गया। मौलाना गुलाम फरीद कादरी व सोसायटी सदस्यों ने देश-दुनिया की खुशहाली व कोरोना जैसी वबा से निजात के लिए दुआ की। इस मौके पर सोसायटी के एडवोकेट मुजफ्फर अली जोइया, यूसफ खान, अनीस खान जोइया, अफजल खान, शमाऊन जोइया, मदरसा केजीएन के सदर मुहम्मद जमान, सचिव अरशद अली, मुस्लिम समुदाय सुधार संस्था के जाकिर हुसैन, पार्षद अब्दुल हाफिज आदि उपस्थित रहे।
Published on:
19 Oct 2021 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
