21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ का अब होगा खुद का भवन

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ का अब खुद का अपना भवन होगा। वर्तमान में यह बैंक किराए के भवन में चल रहा है। अतिथियों ने बैंक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब सवा करोड़ की लागत से केंद्रीय सहकारी बैंक का भवन तैयार होगा।  

Google source verification

केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ का अब होगा खुद का भवन
-सवा करोड़ का बजट स्वीकृत, निर्माण कार्य का शुभारंभ

हनुमानगढ़. केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमानगढ़ का अब खुद का अपना भवन होगा। वर्तमान में यह बैंक किराए के भवन में चल रहा है। अतिथियों ने बैंक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। करीब सवा करोड़ की लागत से केंद्रीय सहकारी बैंक का भवन तैयार होगा। इसके निर्माण में एक वर्ष का समय लगेगा। विधायक चौधरी विनोद कुमार, सहकारिता विभाग बीकानेर के अतिरिक्त रजिस्ट्रार भूपेंद्र ज्याणी, केंद्रीय सहकारी बैंक हनुमागढ़ के एमडी मनोज कुमार मान, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, व्यापारी नेता कृष्ण जैन, पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, एडवोकेट मोहम्मद मुस्ताक जोईया आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अतिथियों ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन किया और शिलान्यास पट्टे का अनावरण किया। बैंक के एमडी मनोज कुमार मान ने बैंक की ओर से किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि हनुमानगढ़ केन्द्रीय सहकारी बैक द्वारा क्षेत्र के किसानों को केन्द्र व राज्य सरकार की अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर किसानों की उन्नति में सहयोग कर रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त भूमि काफी समय पहले बैंक को आवंटित की गई थी। अब राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान राज्य कृषि विणन बोर्ड की ओर से इसका निर्माण करवाया जाएगा। हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासनिक अधिकारी संजय शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। जंक्शन में अनाज मंडी के पास भूमि विकास बैंक के नजदीक ही केंद्रीय सहकारी बैंक का भवन तैयार होगा।