6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीट वेव से बचाव के लिए बच्चों ने माता-पिता के नाम लिखी पाती

हनुमानगढ़. ‘पूजनीय माता जी-पिता जी। सादर प्रमाण। मैं बताना चाहती हूं कि जिले में तेज गर्मी और लू की प्रबल संभावनाएं है। इसलिए आप घर से जरूरी कार्य होने पर ही बाहर जाए। पानी पीते रहे, सिर पर टोपी या कपड़ा जरूर रखें। हल्के कपड़े पहने। साथ ही, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए घर […]

2 min read
Google source verification

Children were not able to write the names of their parents.

हनुमानगढ़. ‘पूजनीय माता जी-पिता जी। सादर प्रमाण। मैं बताना चाहती हूं कि जिले में तेज गर्मी और लू की प्रबल संभावनाएं है। इसलिए आप घर से जरूरी कार्य होने पर ही बाहर जाए। पानी पीते रहे, सिर पर टोपी या कपड़ा जरूर रखें। हल्के कपड़े पहने। साथ ही, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए घर और आसपास में मच्छर नहीं पनपने दें।’ कुछ ऐसे ही शब्दों के जरिए जिले के हजारों विद्यार्थियों ने अपने भाव कागज पर उकेरे और माता-पिता और आमजन को लू से बचाव की सावधानियां बरतने के लिए अपील की। जिला कलेक्टर काना राम की पहल पर जिले के सभी विद्यालयों में हीट वेव पाती लिखी गई। सुबह 9 बजे विद्यार्थियों ने परीक्षा की तरह बैठकर पाती लिखी।

विद्यालय प्रबंधन ने भी बच्चों के प्रयासों को सराहते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही, लू और मौसमी बीमारियों से बचाव और सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि लोकसभा आम चुनाव में भी 81 हजार बच्चों ने वोट पाती लिखकर मतदान के लिए अपील की थी। यह प्रयास वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स में भी दर्ज किया गया है। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने बताया कि बच्चों ने पाती लिखते हुए बड़ा संदेश दिया है। हमें जागरूक नागरिक होने के नाते लू और मौसमी बीमारियों से स्वयं का और परिवार का बचाव करना होगा। इनमें बचाव ही उपचार है। उन्होंने कहा कि बचाव में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की पालना करनी चाहिए।

हीट वेव को लेकर किया जागरुक

हनुमानगढ़. जंक्शन स्थित राबाउवि में विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से हीट वेव पाती लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के दौरान अभिभावकों को कड़ाके की गर्मी में कम से कम बाहर निकले और लू से बचाव के उपायों का संदेश दिया। लू से बचने के लिए अधिक मात्रा में तरल पदार्थ जैसे की जूस, नींबू पानी, ओआरएस का घोल आदि का सेवन करें। जिससे मौसमी बीमारियों से बचाव हो सके। यह प्रतियोगिता पूरे हनुमानगढ़ जिले में सुबह नौ बजे शुरू हुई। प्रतियोगिता में निरीक्षण प्रभारी आंचल फुटेला, उपप्राचार्य सिमरजीत कौर, अभिलाषा गोगिया, नेहा, ओमप्रकाश नांदेवाल, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।