
जल संसाधन विभाग राजस्थान के जनरल चीफ इंजीनियर ने ली अधिकारियों की बैठक, टीम वर्क से कार्य करने की दी सलाह
हनुमानगढ़. जल संसाधन विभाग राजस्थान के मुख्य अभियंता (जनरल) अमरजीत सिंह मेहरड़ा एक दिवसीय जिले के दौरे पर शनिवार को हनुमानगढ़ पहुंचे। यहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के अधिकारियों के साथ विभाग की ओर से संचालित प्रोजेक्ट पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां पर नहरों की मरम्मत तथा खाळों के निर्माण के लिए सरकार ने खूब बजट दिया है। इसका सदुपयोग कैसे किया जाए, इसको ध्यान में रखकर अधिकारी कार्य करें। उन्होंने कहा कि इंदिरागांधी नहर में रीलाइनिंग के अहम कार्य गत बरसों में हुए हैं। कुछ कार्य बाकी है। वह भी आगे पूर्ण हो जाएंगे। टीम भावना से कार्य करते हुए आगे भी इसी तरह से किसान हित में कार्य करते रहने की बात कही। उन्होंने गत वर्ष घग्घर नदी में पानी की बम्पर आवक के बाद मची हलचल को याद करते हुए कहा कि देर रात तक विभाग की पूरी टीम नदी तटों पर मुस्तैद रहती थी। टीम वर्क का नतीजा था कि शहर को बाढ़ के खतरे से बचा लिया गया था। उन्होंने कहा कि घग्घर बाढ़ नियंत्रण के लिए सरकार ने पर्याप्त बजट जारी किया है। अलग से मद भी निर्धारित किया है। भविष्य में किसी तरह की आर्थिक दिक्कत नहीं आएगी। जल संरक्षण की दृष्टि से किसानों को कम सिंचाई पानी वाली फसलों की बिजाई के लिए प्रेरित करने की बात कही। साथ ही किसानों के खाळों व नक्कों की समस्याओं का समाधान करने के लिए किसान हित में निरंतर प्रोजेक्ट बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सुबह नौ बजे कार्यालय आना और शाम को घर जाने के अलावा भी हमारे अभियंताओं का कुछ फर्ज बनता है। इसी फर्ज को समझते हुए हम जब काम करते हैं तो हमें आत्म संतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि हम यदि किसी प्रोजेक्ट को मन से बनाते हैं तो बजट की कहीं दिक्कत नहीं आती। हां बजट मिलने में कुछ समय के लिए देरी भले हो सकती है। कुछ प्रोजेक्ट को गिनाते हुए उन्होंने इसका उदाहरण भी दिया। मौजूद अभियंताओं से कहा कि वह इस बात के लिए सदैव प्रयासरत रहें कि कैसे किसानों के खेत तक सिस्टमैटिक तरीके से पानी पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि नहरी जिला होने के कारण हमारे किसानों को पानी की अहमियत को और जमीनी तौर पर समझने की जरूरत है। इस मौके पर जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ की टीम ने स्मृति चिन्ह् देकर अमरजीत सिंह मेहरड़ा को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जल संसाधन विभाग के एसई शिवचरण रैगर, रामाकिशन, सुरेश सुथार, धीरज चावला, एक्सईएन नरेश मीणा, नरेंद्र कुमार, मुख्य अभियंता के निजी सचिव सुरेश शर्मा, राजकुमार अरोड़ा, सेवानिवृत्त कार्मिक रविंद्र डालमिया आदि मौजूद रहे।
Published on:
31 Aug 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
