18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वाधिक घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर कहलाएंगे ‘सोलर आदर्श गांव’

सर्वाधिक घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर कहलाएंगे 'सोलर आदर्श गांव'

2 min read
Google source verification
सर्वाधिक घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर कहलाएंगे 'सोलर आदर्श गांव'

सर्वाधिक घरों की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर कहलाएंगे 'सोलर आदर्श गांव'

-चयनित गांव में 1 करोड़ के होंगे विकास कार्य
हनुमानगढ़. बजट घोषणाओं की क्रियान्विति एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर जिला कलक्टर काना राम ने समीक्षा बैठक ली। कलक्टर ने कहा कि 5,000 से अधिक आबादी वाले 35 गांवों में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पुन: कार्यशालाए आयोजित की जाए। इन गांवों में 31 मार्च तक सर्वाधिक घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप स्थापित करने वाले गांव को 'सोलर आदर्श गांव' घोषित किया जाएगा। उस गांव में 1 करोड़ रुपए के सौर ऊर्जा से संबंधित विकास कार्य होंगे। बजट घोषणाओं में एग्री क्लिनिक की स्थापना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अगले सप्ताह कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही, पिछले दोनों बजट में जिले से संबंधित की गई घोषणाओं की समीक्षा की गई। भादरा में निर्मित हो रहे खेल स्टेडियम के वित्तीय प्रस्ताव को भेजने के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत चल रहे 'गिव अप' अभियान के संदर्भ में बताया कि जिले के 8,500 से अधिक राशन कार्डधारकों ने स्वेच्छा से अपना नाम हटवाया है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। निर्धारित समय-सीमा में स्वेच्छा से नाम नहीं हटाने वालों से 27 रुपए प्रति किलोग्राम के अनुसार वसूली की जाएगी। जिला कलक्टर ने कहा कि चयनित 121 गांवों में खेल मैदानों की सुविधाओं का आंकलन करवाया जाए। नगर निकायों को त्योहारों को ध्यान में रखते हुए निराश्रित पशुओं पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए। पेयजल, बिजली, फायर ब्रिगेड, कानून एवं न्याय व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके अतिरिक्त, फार्मर रजिस्ट्री अभियान, ई-फाइल, संपर्क पोर्टल एवं कर्मयोगी पोर्टल को लेकर भी निर्देश दिए गए। कलक्टर ने कहा कि 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाए। 'हरियालो राजस्थान' अभियान के लक्ष्यों पर कार्य प्रारंभ किया जाए। जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।