21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े निजी स्कूलों में दाखिले का सपना होगा साकार, आरटीई में मिलेगा मुफ्त प्रवेश

हनुमानगढ़. सामान्य परिवार के बच्चों का दाखिला भी बड़े निजी स्कूलों में हो सकेगा। इसके लिए नए शिक्षा सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया तीन अप्रेल से शुरू होने के आसार हैं।

1 minute read
Google source verification
बड़े निजी स्कूलों में दाखिले का सपना होगा साकार, आरटीई में मिलेगा मुफ्त प्रवेश

बड़े निजी स्कूलों में दाखिले का सपना होगा साकार, आरटीई में मिलेगा मुफ्त प्रवेश

-तीन अप्रेल से दस मई तक अभिभावक ऑनलाइन आवेदन कर दस्तावेज अपलोड करवा सकेंगे
हनुमानगढ़. सामान्य परिवार के बच्चों का दाखिला भी बड़े निजी स्कूलों में हो सकेगा। इसके लिए नए शिक्षा सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया तीन अप्रेल से शुरू होने के आसार हैं। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तीन अप्रेल से दस मई 2025 तक अभिभावक ऑनलाइन आवेदन करके दस्तावेज अपलोड करवा सकेंगे। इसके बाद तेरह मई को लॉटरी के जरिए प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का वरीयताक्रम निर्धारित किया जाएगा। 13 से 20 मई तक अभिभावकों को आवंटित स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा। संबंधित निजी स्कूलों को सात जून से 25 जुलाई तक आरटीई में प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। चयनित विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल की ओर से मुफ्त में शिक्षा दी जाएगी। सरकार स्तर पर इसकी एवज में स्कूलों को भुगतान किया जाएगा। राजस्थान सरकार ने बीते दिनों बारहवीं तक की कक्षा को आरटीई में लाने की व्यवस्था लागू की है। इसमें आठवीं तक पूरी तरह नि:शुल्क शिक्षा मिलने के बाद नौंवी, दसवीं, ग्यारहवीं व बारहवीं तक के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष औसत फीस का निर्धारण करके राज्य सरकार की ओर से भुगतान करने की बात शिक्षा अधिकारी कह रहे हैं।

यह है नियम
आरटीई में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र तीन से सात वर्ष के बीच होनी चाहिए। परिवार की सलाना आय ढाई लाख से कम होने पर ही आवेदन की पात्रता रखी गई है। बड़े निजी शिक्षण संस्थानों में भी सामान्य घरों के बच्चे प्रवेश पाकर शिक्षा प्राप्त कर सकें, इसी सोच के साथ शिक्षा का अधिकार कानून पारित किया गया था। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक मिढ़ा के अनुसार आरटीई में प्रवेश की प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होने जा रही है। जो परिवार पात्रता रखते हैं वह निर्धारित अवधि में आवेदन कर सकते हैं।