मेला स्थल पर 124 अस्थाई दुकानों, 2 पार्किंग स्थलों तथा 1 मनोरंजन स्थल की नीलामी की गई है। नीलामी से देवस्थान विभाग को 20.26 लाख रुपए की आय अर्जित हुई है। इसी तरह हर वर्ष मेला अवधि में करीब डेढ़ लाख रुपए का चढ़ावा भी आता है।
भद्रकाली मंदिर में तीस मार्च से मेला शुरू होने जा रहा है। मेला स्थल पर टैंट आदि लगाकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने का प्रयास रहेगा। मंदिर में निरंतर रूप से दुर्गा पाठ भी करवाएंगे। आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव में बहुत कुछ खास रहेगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
-ओमप्रकाश पालीवाल, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग हनुमानगढ़