scriptप्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में लगेगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना | city news | Patrika News
हनुमानगढ़

प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में लगेगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र का मेला तीस मार्च से शुरू होगा।

हनुमानगढ़Mar 22, 2025 / 10:18 am

Purushottam Jha

प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में लगेगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में लगेगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

-मंदिर में लगातार चलेगा चंडी पाठ, माता शक्ति के विभिन्न स्वरूपों की बताएंगे महिमा
-मेले में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर स्थित माता भद्रकाली मंदिर में चैत्र नवरात्र का मेला तीस मार्च से शुरू होगा। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में देवस्थान विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार मंदिर में घट स्थापना के साथ पहले की तुलना में अधिक संख्या में ब्राह्मणों को चंडी पाठ में लगाया जाएगा। ताकि निरंतर रूप से दुर्गा पाठ की गूंज मंदिर में होती रहे। प्रथम नवरात्र के साथ ही प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली मेला तीस मार्च से शुरू हो जाएगा। मेला छह अप्रेल तक चलेगा। इसके तहत मंदिर के आसपास बेरिकेट्स आदि लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। मंदिर क्षेत्र में पेयजल, शौच, विद्युत, चिकित्सा, सफाई, सडक़, यातायात, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, नियंत्रण कक्ष सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को लगा दिया गया है। देवस्थान विभाग के अधिकारियों क मानें तो इस बार मेले में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस वर्ष मेले के दौरान आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव का भी आयोजन होगा।
मेले से विभाग को इतनी आय
मेला स्थल पर 124 अस्थाई दुकानों, 2 पार्किंग स्थलों तथा 1 मनोरंजन स्थल की नीलामी की गई है। नीलामी से देवस्थान विभाग को 20.26 लाख रुपए की आय अर्जित हुई है। इसी तरह हर वर्ष मेला अवधि में करीब डेढ़ लाख रुपए का चढ़ावा भी आता है।
शक्ति महोत्सव को लेकर उत्साह
भद्रकाली मंदिर में तीस मार्च से मेला शुरू होने जा रहा है। मेला स्थल पर टैंट आदि लगाकर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने का प्रयास रहेगा। मंदिर में निरंतर रूप से दुर्गा पाठ भी करवाएंगे। आठ दिवसीय शक्ति महोत्सव में बहुत कुछ खास रहेगा। मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
-ओमप्रकाश पालीवाल, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग हनुमानगढ़

Hindi News / Hanumangarh / प्रसिद्ध भद्रकाली मंदिर में लगेगा मेला, हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो