21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समस्याओं को हराकर कैसे पाई सफलता, साझा किए अनुभव

समस्याओं को हराकर कैसे पाई सफलता, साझा किए अनुभव

2 min read
Google source verification
समस्याओं को हराकर कैसे पाई सफलता, साझा किए अनुभव

समस्याओं को हराकर कैसे पाई सफलता, साझा किए अनुभव

-पोषण अभियान के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
हनुमानगढ़. पोषण अभियान के तहत मीडिया प्लान वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्रियान्वयन के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बुधवार को जंक्शन के जाट भवन में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रवेश कुमार सोलंकी उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास द्वारा की गई। जिले में पोषण अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट करने वाली महिला पर्यवेक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रवेश कुमार सोलंकी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ़ द्वारा बताया गया कि पोषण अभियान की शुरुआत 08 मार्च 2018 को राजस्थान झुंझुंनू जिले से प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के रूप में की गई थी। इसका नाम परिवर्तन कर पोषण अभियान कर दिया गया। पोषण अभियान के अन्तर्गत जिले में सभी विभागों के समन्वय एवं आम लोगों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम हुए हैं। कार्यक्रमों में गोदभराई अन्न प्राशन, जन स्वास्थ्य एवं संदेश दिवस, सुपोषण दिवस, व्यंजन प्रतियोगिताएं, नारा लेखन एवं रैलियों के साथ-साथ स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता एवं जिम्मेदार पुरुष को सम्मनित करने जैसे कार्य किए गए। सोलंकी द्वारा पोषण ट्रेकर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर सम्मानित हो चुकी कार्यकर्ताओं ने फील्ड में अनेक समस्याएं होने के बावजूद कार्य कैसे सफलतापूर्ण पूर्ण किया गया उस बारे में उन्होने अपने अनुभव साझा किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमानगढ़ सुनीता शर्मा द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग हनुमानगढ़ टीम भावना के साथ काम कर रहा है। इसके कारण ही हमारा जिला पोषण अभियान अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। पोषण अभियान में जिला हनुमानगढ़ पूर्व में राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुका है। उपस्थित संभागियों हेतु प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन किया गया व पोषण अभियान से संबंधित प्रश्नों के जवाब पूछे गए। सही उत्तर देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। सोलंकी द्वारा वर्क फ्रोम होम-जॉब वर्क योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। सीडीपीओ हनुमानगढ़ सुनीता शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अरूण कुमार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन लाल सुखीजा, अनिल सिहाग, सहायक लेखाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी चाहर, वरिष्ठ सहायक करण शर्मा एवं पोषण अभियान अंतर्गत कार्यरत डीपीए अलीशा छाबड़ा उपस्थित थे।