17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएसपी बढ़ाने की खुशी, फूल नहीं गेहूं की बालियों से बनी माला मंत्री को पहनाई

राज्य सरकार द्वारा गेहूं पर 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने और समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2575 रुपए करने के निर्णय पर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया।

less than 1 minute read
Google source verification
एमएसपी बढ़ाने की खुशी, फूल नहीं गेहूं की बालियों से बनी माला मंत्री को पहनाई

एमएसपी बढ़ाने की खुशी, फूल नहीं गेहूं की बालियों से बनी माला मंत्री को पहनाई

हनुमानगढ़. राज्य सरकार द्वारा गेहूं पर 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने और समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2575 रुपए करने के निर्णय पर किसानों ने हर्ष व्यक्त किया। यहां पहुंचने पर प्रभारी मंत्री एवं खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा का किसानों ने सर्किट हाउस में अलग अंदाज में स्वागत किया।

गुरुवार को किसानों ने गेहूं की बालियों से बनी माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, कैलाश मेघवाल, सुशील गोदारा , बजरंग सुडा, गुलाब सींवर, प्रशांत सिहाग सहित किसान संगठनों से जुड़े सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2575 रुपए मिल रहा है जो पूरे भारत में सबसे अधिक है।

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि इस बार गेहूं खरीद केन्द्र भी बढ़ाए गए हैं ताकि गेहूं का भंडारण बढ़े। गत वर्ष राजस्थान में कुल खरीद का करीब साठ प्रतिशत गेहूं हनुमानगढ़ जिले से खरीदा गया था।

इस बार भी रिकॉर्ड खरीद होने की संभावना है। इसी तरह सरसों की खरीद देरी से शुरू करने के सवाल पर कहा कि यह गंभीर मुद्दा है। इससे मैं सीएम को अवगत करवाऊंगा।