
किसान की पूरी फसल एमएसपी पर खरीदे सरकार, अखिल भारतीय किसान सभा ने सरकार से की मांग
हनुमानगढ़. अखिल भारतीय किसान सभा ने एक किसान से 40 क्विंटल सरसों-चना की खरीद करने की सीमा तय करने का विरोध किया है। इसके खिलाफ किसान सभा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को जंक्शन धानमंडी स्थित विश्राम गृह में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान सभा नेता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि सरकार ने कहा था कि पानी की कमी रहेगी। इसके चलते अधिकतर किसानों ने गेहूं की जगह सरसों की बिजाई की। क्योंकि गेहूं को छह-सात बारी पानी जबकि सरसों को मात्र दो बारी पानी की आवश्यकता होती है। अब प्रति बीघा 7 से 8 क्विंटल सरसों का उत्पादन हो रहा है। सरकार की ओर से एक किसान से 40 क्विंटल सरसों-चना की खरीद करने की सीमा तय कर दी गई है लेकिन एक किसान से कितनी खरीद की जानी चाहिए, यह तय नहीं होना चाहिए। किसान से उसकी पूरी फसल की खरीद एमएसपी पर हो। लेकिन सरकार की मंशा किसानों की सरसों खरीदने की नहीं है। व्यापारियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। आरोप लगाया कि कुछ दिन किसानों की गिरदावरी से ही व्यापारी सरसों बेचकर सरकारी रेट प्राप्त करेंगे। किसान घाटे में अपनी फसल व्यापारी को बेचकर जाएगा जबकि व्यापारियों को फायदा होगा। इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।
सिंचाई के लिए पानी नहीं, पचास हजार का आबयाना थमा रहे
किसान नेता सुरेंद्र शर्मा व मोहन लोहरा ने फसल आबियाना पर कहा कि सिंचाई विभाग ने मनमाने ढंग से जो नोटिस निकाले हैं। जिसमें 50-50 हजार रुपए आबियाना बकाया दिखाकर, उस पर लाखों के ब्याज की मांग रखी है। इसे किसान सभा बिल्कुल बर्दाशत नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही प्रकृति की मार व लगातार नहरबंदी की मार से त्रस्त हंै, उपर से विभाग के अधिकारी किसानों पर लाखों का ब्याज लगाकर किसानी छोडऩे पर मजबूर कर रहे हैं। किसान सभा आगे 10 अप्रेल को सिंचाई विभाग पर प्रदर्शन करेगी।
दस कमेटी बनाई
किसानों के उक्त आंदोलन को सफल बनाने के लिए दस कमेटियां बनाई गई है। जो गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेगी। कमेटी प्रभारियों में पीलीबंगा गोपाल बिश्नोई, चरणजीत बराड़, अनिल चौधरी, जसवंत जाखड़ के नेतृत्व में गांव-गांव में जाएगी। हनुमानगढ़ से सुरेन्द्र शर्मा, मोहन लोहरा, जगजीत सिंह जग्गी, राजेन्द्र मरोडिय़ा, भाखड़ा क्षेत्र से ओम स्वामी, गुरदेव ज्याणी, बयंत सिंह, वेद मक्कासर, रमनदीप, मदन आदि को नियुक्त किया गया। किसान सभा के ओम स्वामी ने कहा कि मंडी में जब भी सरसों आती है सरकार का हर बार एक ही तरह का रवैया रहता है। तीन साल पहले इसके खिलाफ किसान सभा ने आंदोलन किया। आखिरकार 10 से 15 प्रतिशत तक सरसों की एमएसपी खरीद करवाने में किसान सभा कामयाब रही। इसके बाद दो साल खरीद की गई लेकिन खरीद केन्द्र धानमंडी से दूर बना दिया। जबकि धानमंडी में शैड के नीचे ही सरसों की खरीद की जानी चाहिए ताकि किसानों की उपज खराब न हो।
देरी से किसानों में रोष
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार दस अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की बात कह रही है लेकिन खरीद के लिए अपनाई जा रही ढीली प्रक्रिया से दस अप्रैल से खरीद शुरू होने की संभावना नहीं लग रही है। जब तक खरीद शुरू होगी तब तक किसान 90 प्रतिशत सरसों निजी हाथों में बेच चुका होगा। उन्होंने मंडी में पहुंच चुकी सरसों की खरीद एमएसपी पर करने की मांग सरकार से की। साथ ही मंडी में आने वाली गेहूं की खरीद भी जल्द शुरू करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सरसों-गेहूं की सरकारी खरीद शुरू नहीं होती है तो धानमंडी में आंदोलन किया जाएगा। किसान नेताओं ने सरसों की सरकारी खरीद में की जा रही देरी पर रोष जताया।
Published on:
03 Apr 2025 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
