21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों ने भर्ती में प्राथमिकता देने की उठाई मांग

हनुमानगढ़. वाहन चालक भर्ती में संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों को प्राथमिकता देने की मांग की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा हाल ही में वाहन चालक सीधी भर्ती-2024 के अंतर्गत 2756 पदों के लिए विज्ञापन संख्या 20/2024 जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों ने भर्ती में प्राथमिकता देने की उठाई मांग

संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों ने भर्ती में प्राथमिकता देने की उठाई मांग

हनुमानगढ़. वाहन चालक भर्ती में संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों को प्राथमिकता देने की मांग की गई है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा हाल ही में वाहन चालक सीधी भर्ती-2024 के अंतर्गत 2756 पदों के लिए विज्ञापन संख्या 20/2024 जारी किया गया है। यह भर्ती सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से राजस्थान राज्य के विभिन्न विभागों एवं अधीनस्थ कार्यालयों में की जानी है। इस संबंध में जिले भर में वर्षों से संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों में भारी उत्साह के साथ-साथ चिंता की भावना भी देखने को मिल रही है। वाहन चालक संघ, हनुमानगढ़ ने इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन जिला कलक्टर के माध्यम से भेजा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि पिछले 5 वर्षों से विभिन्न सरकारी विभागों में संविदा पर कार्यरत वाहन चालकों को इस नई भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाए। संघ का कहना है कि ये चालक वर्षों से शासन-प्रशासन की सेवा में हैं और उन्होंने अपने कार्य में निष्ठा एवं अनुशासन का परिचय दिया है।
संघ के सदस्यों ने बताया कि संविदा पर कार्य करने के बावजूद उन्होंने हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का पालन किया है। चाहे वह चुनावी ड्यूटी हो या आपदा प्रबंधन की स्थिति, उन्होंने हर समय शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि सरकार उनके अनुभव और सेवाभाव को देखते हुए भर्ती में उन्हें वरीयता दे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राजस्थान मोटर गैराज अधीनस्थ सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम 1979 के तहत यदि सरकार चाहें तो कार्यरत संविदा कर्मियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान किया जा सकता है।
संघ ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वे इस विषय पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए संविदा वाहन चालकों के भविष्य को सुरक्षित करें। यदि सरकार संविदा चालकों को इस भर्ती में उचित प्राथमिकता देती है, तो यह न केवल उनके वर्षों के समर्पण को मान्यता देने जैसा होगा, बल्कि अन्य अस्थायी कर्मियों के लिए भी एक सकारात्मक संदेश जाएगा। महेंद्र सिंह प्रधान, संदीप तिवाड़ी, गुरविंदर सिंह, जगसीर सिंह, हरदीप सिंह, साहिल सोनी, अमनदीप सिंह, उस्मान खान, टेकचंद ज्याणी, भगीरथ, जितेंद्र, सुभाष व अन्य सदस्य मौजूद थे।