20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहरी राज्यों से एमएसपी पर गेहूं बेचने आए दो ट्रेक्टर डिटेन

हनुमानगढ़. जिले में इस बार एमएसपी गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई है। राज्य सरकार की ओर से दिए गए 150 रुपए अतिरिक्त बोनस सहित यहां 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है।

2 min read
Google source verification
बाहरी राज्यों से एमएसपी पर गेहूं बेचने आए दो ट्रेक्टर डिटेन

बाहरी राज्यों से एमएसपी पर गेहूं बेचने आए दो ट्रेक्टर डिटेन

-मंडी क्षेत्र में पकड़े गए ट्रेक्टर, हरियाणा के व्यापारी से जुड़ा मामला
हनुमानगढ़. जिले में इस बार एमएसपी गेहूं की रिकॉर्ड खरीद हुई है। राज्य सरकार की ओर से दिए गए 150 रुपए अतिरिक्त बोनस सहित यहां 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीद की जा रही है। जो संभवतया उत्तर भारत में गेहूं का सर्वाधिक रेट है। इसे देखते हुए बाहरी राज्यों से गेहूं लाकर बेचने की कोशिशें भी सामने आ रही हैं। जिला रसद अधिकारी सुनील घोड़ेला ने बताया कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार हरियाणा के ऐलनाबाद क्षेत्र स्थित रानियां के एक व्यापारी की ओर से भेजे गए दो ट्रेक्टरों को डिटेन किया गया है।
यह ट्रैक्टर सरकारी समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के प्रयास में थे। दोनों वाहनों को हनुमानगढ़ टाउन मंडी से पकड़ा गया। मंडी समिति कार्यालय में इसे रखा गया है। प्रथम दृष्टया जांच में यह गेहूं हरियाणा निवासी मोनू व्यापारी का होना पाया गया है। ट्रेक्टर चालकों से पूछताछ जारी है। नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन की टीमें सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि बाहर से आने वाले गेहूं की अवैध खरीद-बिक्री को पूरी तरह रोका जा सके। कार्यवाही के दौरान मंडी सचिव सीएल वर्मा आदि मौजूद रहे। इसी तरह जंक्शन मंडी क्षेत्र में खुंजा नहर के पास एक फैक्ट्री में एफसीआई के थैलों में गेहूं भरकर इसे पैक करने की शिकायत मिलने पर जंक्शन मंडी समिति सचिव विष्णुदत्त शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान शिकायत का सत्यापन किया गया। इसकी रिपोर्ट तैयार करके कलक्टर को सौंपने की बात अधिकारी कह रहे हैं। बताया जा रहा है कि रीको की उक्त फैक्ट्री में भारी मात्रा में नियम विरुद्ध तरीके से गेहूं तुलाई और पैकिंग का काम चल रहा था। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में बरसात से गेहूं की फसल भीग रही है। जबकि बाहर ही बाहर गेहूं खरीदने का मामला चल रहा है। इससे मंडी आने वाले किसान भटकने को मजबूर हो रहे हैं।