हनुमानगढ़ के इस जगह पर बन रही अजीब स्थिति, न जन्म न मृत्यु का प्रमाण, दोनों के के लिए भटक रहे नागरिक
हनुमानगढ़. जिले की ग्राम पंचायत दो एनजे के नागरिकों ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।


हनुमानगढ़ के इस जगह पर बन रही अजीब स्थिति, न जन्म न मृत्यु का प्रमाण, दोनों के के लिए भटक रहे नागरिक
-दो केएजने में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही समस्या
-समस्या समाधान को लेकर एडीएम से मिले नागरिक
हनुमानगढ़. जिले की ग्राम पंचायत दो एनजे के नागरिकों ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की समस्या को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण रणवीर सिहाग ने बताया कि ग्राम पंचायत दो केएनजे को राज्य सरकार द्वारा नगर परिषद हनुमानगढ़ में सम्मिलित कर दिया गया था। इस संबंध में राज्य सरकार ने पांच मई 2025 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें स्पष्ट किया गया कि आगामी चुनावों तक इन ग्राम पंचायतों का संचालन प्रशासकों के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, वर्तमान में स्थिति यह है कि ग्राम पंचायत के नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत सचिव और सरपंच का कहना है कि अब ये कार्य नगरपरिषद के अधीन हैं, जबकि नगर परिषद का तर्क है कि जब तक पूर्णरूप से प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक यह जिम्मेदारी पंचायत सचिव और सरपंच की ही रहेगी। इस प्रकार की द्वंद्वात्मक स्थिति में आमजन को मूलभूत दस्तावेजों के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि न सिर्फ जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र, बल्कि पंचायत से जुड़े अन्य कार्य भी ठप हो गए हैं। इससे न केवल प्रशासनिक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है, बल्कि आम जनता की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। ज्ञापन में अतिरिक्त जिला कलक्टर से अनुरोध किया गया है कि वे इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेते हुए स्पष्ट आदेश जारी करें। जिससे नागरिकों को जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की सुविधा सुचारू रूप से मिल सके। इसके अतिरिक्त, ग्राम सचिव और नगर परिषद के बीच समन्वय स्थापित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी अव्यवस्था उत्पन्न न हो। इस मौके पर रणवीर सिहाग मक्कासर, पवन सिहाग, राजेंद्र पटोदिया, उत्तम नेहरा, प्रवीण कुमार, रामकुमार स्वामी, विकास वर्मा, विजय वर्मा, ममता स्वामी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Hindi News / Hanumangarh / हनुमानगढ़ के इस जगह पर बन रही अजीब स्थिति, न जन्म न मृत्यु का प्रमाण, दोनों के के लिए भटक रहे नागरिक