14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उफ ये गर्मी, हर किसी को बरसात का इंतजार

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को तन झुलसा देन वाली गर्मी पडऩे से आमजन त्रस्त नजर आए। भीषण गर्मी की वजह से बाजार में बिजली व ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है।

उफ ये गर्मी, हर किसी को बरसात का इंतजार
उफ ये गर्मी, हर किसी को बरसात का इंतजार

-तापमापी पारे के चढऩे की वजह से गर्मी का असर बढ़ा
-जिले में गर्मी के रौद्र रूप से हर कोई त्रस्त
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को तन झुलसा देन वाली गर्मी पडऩे से आमजन त्रस्त नजर आए। भीषण गर्मी की वजह से बाजार में बिजली व ठंडे पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। एसी व कूलर की बिक्री भी खूब बढ़ रही है। हर कोई गर्मी से बचने की जुगत में लगा हुआ है। गर्मी के रौद्र रूप धारण करने की वजह से सुबह दस बजे बाद ही घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्म हवाएं चलने की वजह से लू का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। स्थिति यह है कि दिन चढऩे के साथ ही धूप तेज होने लगती है। अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। अब सब लोगों को बरसात का इंतजार है। भीषण गर्मी के बीच पैदल राहगीर पेड़ की छांव तलाशते नजर आ रहे है। स्थिति यह है कि पार्कों में लगे पौधे भी अब झुलसने लगे हैं।