13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अब गांवों में होंगे दंगल

हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर क्षेत्रों में जल उपयोक्ता संगम के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल संसाधन विभाग की ओर से इस संबंध में हाल ही में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अब गांवों में होंगे दंगल

नहर अध्यक्षों के चुनाव को लेकर अब गांवों में होंगे दंगल

-भाखड़ा क्षेत्र के 41 बीके अध्यक्षों के निर्वाचन को लेकर चुनाव प्रक्रिया शुरू
-आठ अगस्त तक तैयार होगी मतदाता सूची
हनुमानगढ़. भाखड़ा नहर क्षेत्रों में जल उपयोक्ता संगम के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल संसाधन विभाग की ओर से इस संबंध में हाल ही में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस तरह गांवों में आने वाले समय में चुनावी दंगल शुरू होने वाले हैं। इसे देखते हुए किसानों में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव के दृष्टिगत सबसे पहले मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची तैयार करने को लेकर विभाग स्तर पर नोटिस जारी कर दिया गया है। पहले चरण में 41 जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव करवाए जाएंगे। आठ अगस्त तक उक्त सूची तैयार की जाएगी। नौ से बीस अगस्त तक प्राप्त आक्षेपों का निस्तारण करते हुए नए मत जोडऩे का कार्य चलेगा। छह से पंद्रह सितम्बर तक मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने का काम चलेगा। अंतिम मतदाता सूची 16 अक्टूबर तक तैयार करके चुनाव कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। जल संसाधन खंड द्वितीय के अधीन उक्त जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों के चुनाव को लेकर मुख्य अभियंता ने निर्देश जारी कर दिए हैं। गत दिनों बदले गए नियमों के तहत खातेदार किसान खुद व उनकी पत्नी भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे। वहीं यदि महिला किसान है तो उनके पति चुनाव में हिस्सा ले सकेंगे। चुनाव के बाद नहरों के संचालन संबंधी कई कार्य अध्यक्षों को सौंप दिए जाएंगे।

बीके 172 में पहली बार चुनाव
राजस्थान सिंचाई प्रणाली के प्रबंध में किसानों की सहभागिता अधिनियम 2002 खंड आठ नियम चार के तहत चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसमें 41 बीके ऐसे हैं, जहां चुनाव के बाद पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हो गया है। ऐसे में वहां पर दूसरी बार चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसी तरह बीके 172 में पहली बार चुनाव करवाने की तैयारी है। उक्त बीके में पहली बार चुनाव होने से किसानों में ज्यादा उत्साह है।

चुनाव की स्वीकृति मिली
भाखड़ा परियोजना की नहरों में चुनाव करवाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए मतदाता सूची तैयार करने को लेकर टीमें गठित कर दी गई है। चुनाव करवाने को लेकर उच्च स्तर से स्वीकृति मिल गई है।
-हरिसिंह, एक्सईएन, जल संसाधन खंड द्वितीय हनुमानगढ़