15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छाए बादल तो कांपने लगा कलेजा, सताने लगी आशियाने की फिक्र

हनुमानगढ़. आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे पहले एक अगस्त को भारी बरसात के बाद जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के सामने पानी जमा रहने से राहगीरों को परेशानी हुई। लगातार बारिश के बाद जिनके कच्चे मकान हैं, उनकी छतें कमजोर होने लगी है। कुछ जगह तो मकान गिरने से लोग भी घायल हो चुके हैं। ऐसे में शनिवार को भी जब आसमान में बादल छाने लगे तो लोगों को कलेजा कांपने लगा। उन्हें अपने आशियाने की फिक्र सताने लगी।

2 min read
Google source verification
छाए बादल तो कांपने लगा कलेजा, सताने लगी आशियाने की फिक्र

छाए बादल तो कांपने लगा कलेजा, सताने लगी आशियाने की फिक्र

-जिले में भारी बरसात के बाद गलियां हुई जलमग्न, जिनके ऊपर कच्ची छत, उनका मन हो रहा बेचैन
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर शनिवार को तीसरे दिन भी बरसात का दौर जारी रहा। दो अगस्त 2025 को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक हनुमानगढ़ तहसील में 02, गोलूवाला में 02 तथा फेफाना में 10 एमएम बारिश हुई। जिला मुख्यालय पर भी हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन में धूप निकलने से उमस ने बेचैन किया। शाम को आसमान में बादल मंडराने लगे। इससे तेज बारिश की उम्मीद जगी। आगामी दिनों में बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे पहले एक अगस्त को भारी बरसात के बाद जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट के सामने पानी जमा रहने से राहगीरों को परेशानी हुई। लगातार बारिश के बाद जिनके कच्चे मकान हैं, उनकी छतें कमजोर होने लगी है। कुछ जगह तो मकान गिरने से लोग भी घायल हो चुके हैं। ऐसे में शनिवार को भी जब आसमान में बादल छाने लगे तो लोगों को कलेजा कांपने लगा। उन्हें अपने आशियाने की फिक्र सताने लगी। हकीकत यह है कि गांवों की गलियों से जल निकासी नहीं हो रही है। जिला मुख्यालय पर जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस गया है। इससे लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। भारी बरसात के कारण गांव दो केएनजे के पास एक ढाणी में रह रहे एक मजदूर परिवार की छत गिर गर्ई। इसमें एक बच्चा घायल हो गया, उसका उपचार चल रहा है। वहीं उक्त मजदूर अब बेघर हो गया है। उसका सारा सामान छत के नीचे दबने से टूट गया। कांग्रेस नेता रणवीर सिहाग ने शनिवार को जिला प्रशासन की टीम को मौके पर बुलाकर पीडि़त परिवार को सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिलाने कि मांग की। रणवीर सिहाग ने उक्त परिवार की मदद के लिए ग्रामीणों से आर्थिक सहायता की अपील की है। पवन चौधरी, बबलू वर्मा, मुकेश कुमार मौजूद थे। रणवीर सिहाग ने बताया कि उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। सब मिलकर सहारा देंगे तो उसकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आएगी।