
आधुनिक खेती के लिए अब सरकार देगी अनुदान, किसानों ने दिखाया उत्साह
हनुमानगढ़. आधुनिक खेती के लिए अब सरकार किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान देगी। इसके लिए हनुमानगढ़ जिले में चालू वर्ष में 5425 किसानों को लाभांवित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसकी तुलना में अभी तक करीब दस हजार किसानों के आवेदन मिल चुके हैं। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार जितने लक्ष्य आवंटित किए हैं, उसके अनुसार किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। शेष किसानों की वरीयता निर्धारित करके अगले वर्ष लाभ देने का प्रयास रहेगा। खेती-किसानी में बिजाई, जुताई जैसे कठोर कार्य को आसान बनाने की दृष्टि से उक्त अनुदान योजना शुरू की गई है। ताकि खेती से संबंधित उक्त कार्य सुगम बन सके। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकनाइजेशन योजना के प्रावधानों के अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों पर अनुदान देकर लाभान्वित किया जाएगा। इससे किसानों पर आर्थिक भार कम पड़ेगा और कृषि कार्य आसान होंगे। किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। इसके तहत जिले में काफी संख्या में आवेदन भी किया है। इस योजना के प्रति किसानों में अच्छा उत्साह देखने को मिला है। योजना के तहत जिले में 2024-25 के लिए 5425 किसानों को लाभांवित करने का लक्ष्य आवंटित हुआ है। इसमें 1642.62 लाख रुपए अनुदान दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को लेजर लैंड लेवलर, प्रिसिजन मल्टी क्रॉप प्लांटर, इलेक्ट्रोस्टेटिक स्प्रेयर जैसे कृषि यंत्रों की खरीद पर 2 से 2.50 लाख तक के अनुदान का प्रावधान है। पूरे प्रदेश में लगभग 66 हजार किसानों को 200 करोड़ रुपए अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया है। कृषि यंत्रों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को ट्रेक्टर की बीएचपी के आधार पर लागत का अधिकतम पचास प्रतिशत तक तथा अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम चालीस प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।
एक वर्ष में एक ही कृषि यंत्र मिलेंगे
योजना के दृष्टिगत वर्ष में एक किसान को एक बार ही अनुदान दिया जाएगा। एक किसान को एक प्रकार के कृषि यंत्र पर तीन वर्ष की कालावधि में केवल एक बार अनुदान मिलेगा। किसानों को वित्तीय वर्ष में एक ही कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा। प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने से पूर्व खरीदे गए पुराने कृषि यंत्रों पर अनुदान नहीं दिया जाएगा। कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए किसान के नाम भूमि और ट्रेक्टर चलित यंत्र होना आवश्यक है। अनुदान के लिए ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन आवेदक किसान के नाम होना आवश्यक है। एक किसान को वर्ष में एक बार ही योजना का लाभ मिलेगा।
किसानों में उत्साह
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकनाइजेशन योजना के तहत आवंटित लक्ष्य के मुकाबले काफी आवेदन जिले में आए हैं। किसानों ने इस योजना के प्रति काफी उत्साह दिखाया है। पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा। कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान देने से खेती-किसानी कार्य के और आसान बनने की उम्मीद है।
-योगेश वर्मा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग हनुमानगढ़
Published on:
27 Nov 2024 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
