20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

29 को हनुमानगढ़ आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

29 को हनुमानगढ़ आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - मिशन-2030 में किसानों, व्यापारियों और उद्यमियों से करेंगे संवाद - हनुमानगढ़ में सुबह और श्रीगंगानगर में दोपहर को होगा सम्मेलन  

2 min read
Google source verification
cm asok gahlot

29 को हनुमानगढ़ आएंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

हनुमानगढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 सितम्बर हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान वह मिशन-2030 के तहत किसानों, उद्यमियों और व्यापारियों से संवाद करेंगे। हनुमानगढ़ में सुबह और श्रीगंगानगर में दोपहर बाद कार्यक्रम होगा। हनुमानगढ़ में किसानों से संवाद होगा और श्रीगंगानगर में व्यापारियों और उद्यमियों से संवाद होगा। मुख्यमंत्री मिशन-2030 के तहत राज्य भर में अलग अलग दिनों में संवाद कर समाज के हर वर्ग से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री का यह संवाद कार्यक्रम 27 सितम्बर से शुरू होगा और 7 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री गहलोत नागौर में रात्रि विश्राम करके 29 सितम्बर को हेलीकाप्टर से सुबह ग्यारह बजे हनुमानगढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री करीब एक घंटा सम्मेलन में रहेंगे।
हनुमानगढ़ में जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में मिशन-2030 में किसानों से संवाद करेंगे। इस दौरान क्षेत्र के किसानों की समस्याओं और उनके समाधान पर बातचीत होगी। इस दौरान क्षेत्र के राइस बेल्ट घोषित होने, सिंचाई के लिए पूरा पानी मिलने, नहरों में स्वच्छ जल की पंजाब से आपूर्ति होने आदि विषयों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में मुख्यमंत्री गहलोत के साथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्द्र सिंह रंधावा, ओबीसी वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा और जिला प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा भी शामिल होंगे।
श्रीगंगानगर में श्री रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मिशन-2030 कार्यक्रम पर व्यापारियों और उद्यमियों से संवाद कार्यक्रम होगा। इसमें व्यापार संघ से चर्चा करके श्रीगंगानगर के व्यापार और उद्योगों को राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे पहपचान और बढ़ावा मिले, इस पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री श्रीगंगानगर में सम्मेलन के पश्चात करीब दो घंटे विश्राम करेंगे और फिर वहां से बीकानेर के लिए प्रस्थान करेंगे। बीकानेर में वह रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रशासन ने की तैयारियां आरंभ

- मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम प्रशासन को मिल गया है और प्रशासन ने इसको लेकर तैयारियां आरंभ कर दी हैं। आयोजन राजीव गांधी स्टेडियम में होगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने राजीव गांधी स्टेडियम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई। इससे पहले राजीव गांधी ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन पर इस साल के शुरू में मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ आ चुके हैं।