
ग्रास कटर से गोवंश को किया चोटिल, प्रायश्चित स्वरुप अब करनी होगी गोसेवा
हनुमानगढ़. ग्रास कटर से गोवंश को चोटिल करने पर प्रायश्चित स्वरूप 51 हजार का दान गोशाला को देना पड़ा। वहीं दंपती दो घंटे के लिए रोजाना शाम के वक्त किसी भी गोशाला में जाकर गोवंश की सेवा करेगा। ऐसी सहमति दो घंटे चली समझाइश व वात्र्ता उपरांत बनी। संगरिया के वार्ड नम्बर 5 निवासी विहिप जिला प्रचार प्रमुख सुरेंद्र बिश्नोई ने पुलिस थाना में इस आशय का परिवाद पेश किया। जिसमें आरोप लगाया कि शनिवार सुबह 11 बजे वार्ड 29 के लोगों से सूचना मिली कि जगदीश पुत्र लालचंद नोखवाल ने बेसहारा गोवंश को कैंची मारकर घायल कर दिया।
मौके पर गया तो वार्ड 31 मोहल्ला निवासी राजीव शर्मा व मनीष शर्मा ने उसे बताया कि गुरूनानक बस्ती की बंद गली में सुबह आठ बजे जगदीश नोखवाल अपनी गाड़ी निकाल रहा था। गली की मोड़ पर गोधा कुछ खा रहा था। ड्राईविंग सीट पर बैठे उनके पुत्र ने हॉर्न बजाया लेकिन पशु नहीं हटा तो जगदीश नीचे उतरा। हाथ में पौधे काटने वाली लकड़ी दस्ता लगी बड़ी कैंची (ग्रास कटर) लेकर आया। गोधा के पिछले बाएं पैर पर ताबड़तोड़ वार कर चोटें पहुंचाई। जिससे खून बहने लगा। लोगों ने ऐतराज किया तो बदतमीजी की।
बताया कि इस कृत्य से सनातन समाज के लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। चूंकि गोवंश पूजित है। मोहल्लावासियों ने रोष जताया। दोपहर एक बजे गोसेवक राज किंगरा, रणवीर सोनी, आजाद बिश्रोई, सुरेंद्र सहारण, मुकेश सोनी, विनोद नावरिया, पार्षद अनिल भोबिया व प्रतिनिधि निर्मलसिंह समेत काफी लोग थाने पहुंच गए। उन्होंने गोवंश अधिनियम में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। लंबे दौर तक चली पंचायती के बाद शिव गोशाला में 51 हजार रुपए दान तथा गोवंश की रोजाना दो घंटे गोशाला जाकर सेवा देने पर सहमति बनी। वहीं, बेसहारा व बीमार गोवंश रक्षण के लिए लोगों के बीच सेवा, सहायता व उपचार को लेकर रणनीति तय हुई।
Published on:
22 May 2023 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
