
18 प्लस की वैक्सीन पर संकट, 45 प्लस के वैक्सीन लगने की तदाद अधिक होने पर ही आएगी बारी,18 प्लस की वैक्सीन पर संकट, 45 प्लस के वैक्सीन लगने की तदाद अधिक होने पर ही आएगी बारी
18 प्लस की वैक्सीन पर संकट, 45 प्लस के वैक्सीन लगने की तदाद अधिक होने पर ही आएगी बारी
- जिले में अब तक 43 हजार युवाओं को लगी वैक्सीन की पहली डोज
हनुमानगढ़. जिले में 18 से 44 वर्ष के 43056 लोगों के ही वैक्सीन लग पाई है। वैक्सीन की कमी होने के कारण अब इस श्रेणी के आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की सप्लाई कई दिनों से जिले में नहीं आ रही है। 18 से 44 वर्ष के वैक्सीन लगाने का संकट शुरू हो चुका है। सूत्रों की माने तो कंपनी से वैक्सीन नहीं मिलने के कारण राज्य सरकार 45 प्लस के उम्र के लोगों पर वैक्सीन लगाने पर जोर दे रही है। 60 से अधिक उम्र वाले लोगों के सैकिंड डोज बकाया चल रहा है, उनके लगाई जाएगी। वहीं 45 प्लस वालों की भी सैकिंड डोज की समय सीमा होने पर प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा सर्वाधिक जिस जिले में 45 प्लस लोगों के वैक्सीन लग चुकी होगी। उस जिले को 18 से 44 वर्ष के युवाओं को वैक्सीन की सप्लाई दी जाएगी। हनुमानगढ़ जिले में 60 से अधिक उम्र वालों के 123937 लोगों के पहली डोज लग चुकी है। वहीं दूसरी डोज 29025 लोगों को ही लगी है। इसी तरह 45 से 60 वर्ष के उम्र के 159439 लोगों के पहली डोज लगी है। वहीं कोविशिल्ड लगवाने वालों के 84 दिन पूरे होने व जिनके कोवैक्सीन के 28 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे 11147 लोग ही हैं, जिन्होंने दूसरी डोज भी लगवा ली है। इसलिए प्रशासन की ओर से अब 45 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की बार-बार अपील गत दिनों से की जा रही है।
जिला अस्पताल में तीन की मौत
जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन रोगी ने शनिवार को दम तोड़ दिया है। अनूपगढ़ निवासी 74 वर्षीय महिला, गांव कोहला निवासी 50 वर्षीय पुरूष, 52 वर्षीय महिला निवासी टाउन नई आबादी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इनमें से दो जने कोरोना पॉजिटिव थे तो एक जनें की जांच के लिए सैंपल भेजा हुआ है।
ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण
प्लस फोटो...47
प्रभारी मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इसके अलावा पूर्व में संचालित ऑक्सीजन प्लांट के संचालन से संबंधित फीडबैक भी लिया। प्रभारी मंत्री ने मीडिया को बताया कि जिला अस्पताल में तीन ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इनका निर्माण होने पर भविष्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी।
Published on:
05 Jun 2021 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
