
मनादेय बढ़ाने की मांग, भ्रष्टाचार का आरोप एफआरटी के खिलाफ उतरा संगठन हनुमानगढ़. प्रदेश यूथ इंटक के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष रोष प्रकट किया। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा। जिला अध्यक्ष किशन सिंह राजावत ने बताया कि 33/11 जीएसएस व एफआरटी में लगे अस्थायी श्रमिकों की वेतन प्रणाली में अधिकारियों व निजी फर्म की मिलीभगत से जहां श्रमिको का शोषण किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसकी आड़ में भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि 33/11 जीएसएस को संचालित करने के लिए करीब 30 हजार रुपए निजी फर्म से अनुबंध कर रखा है। जिले में लगभग ६० जीएसएस अनुबंध पर संचालित हैं। करोड़ों का अनुबंध होने के बावजूद अस्थाई कर्मचारियों को केवल ४२०० मानदेय दिया जा रहा है। एक जीएसएस में २४ घंटे के अंतराल में तीन कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जबकि कंपनी की ओर से केवल दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर रखे गए हैं। आईटीआई होल्डर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि एफआरटी में कर्मचारियों का नियमानुसार स्टाफ, साधन, पहचान पत्र, बीमा, पीएफ बैंक खाता आदि किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही। ज्ञापन के माध्यम से मानदेय बढ़ाने व जीएसएस में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द रहते सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गुरमीत सिंह, पंकज, मनदीप सिंह, मनफूल राम, कन्हैया लाल, चंद्रभान, अंकुश, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। सर्व सिख समाज ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग हनुमानगढ़. सर्वसिक्ख समाज के सदस्यों ने जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सीआई को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गांव मक्कासर में १४ अप्रेल को एक शख्स की ओर से सिख के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके चलते ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जगजीत सिंह, सोहन सिंह भटेवाला, रणजीत सिंह, रूप सिंह, सोहन आदि मौजूद रहे।
मनादेय बढ़ाने की मांग, भ्रष्टाचार का आरोप
एफआरटी के खिलाफ उतरा संगठन
हनुमानगढ़. प्रदेश यूथ इंटक के सदस्यों ने विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष रोष प्रकट किया। इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को सौंपा। जिला अध्यक्ष किशन सिंह राजावत ने बताया कि 33/11 जीएसएस व एफआरटी में लगे अस्थायी श्रमिकों की वेतन प्रणाली में अधिकारियों व निजी फर्म की मिलीभगत से जहां श्रमिको का शोषण किया जा रहा है। आरोप लगाया कि इसकी आड़ में भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया कि 33/11 जीएसएस को संचालित करने के लिए करीब 30 हजार रुपए निजी फर्म से अनुबंध कर रखा है। जिले में लगभग ६० जीएसएस अनुबंध पर संचालित हैं। करोड़ों का अनुबंध होने के बावजूद अस्थाई कर्मचारियों को केवल ४२०० मानदेय दिया जा रहा है। एक जीएसएस में २४ घंटे के अंतराल में तीन कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए जबकि कंपनी की ओर से केवल दो कर्मचारी ही ड्यूटी पर रखे गए हैं।
आईटीआई होल्डर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि एफआरटी में कर्मचारियों का नियमानुसार स्टाफ, साधन, पहचान पत्र, बीमा, पीएफ बैंक खाता आदि किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही। ज्ञापन के माध्यम से मानदेय बढ़ाने व जीएसएस में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी करने की मांग की गई। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द रहते सुनवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर गुरमीत सिंह, पंकज, मनदीप सिंह, मनफूल राम, कन्हैया लाल, चंद्रभान, अंकुश, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
सर्व सिख समाज ने दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हनुमानगढ़. सर्वसिक्ख समाज के सदस्यों ने जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सीआई को ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया कि गांव मक्कासर में १४ अप्रेल को एक शख्स की ओर से सिख के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके चलते ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर जगजीत सिंह, सोहन सिंह भटेवाला, रणजीत सिंह, रूप सिंह, सोहन आदि मौजूद रहे।
Updated on:
16 Apr 2019 08:06 pm
Published on:
16 Apr 2019 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
