
विद्युत निगम का जेईएन एपीओ, मृतक के परिवार को बीस लाख देने पर सहमति
हनुमानगढ़. पल्लू तहसील क्षेत्र के गांव बिसरासर से केलनिया गांव को जाने वाले कच्चे रास्ते पर गांव से एक किलोमीटर दूर रोही में 11 केवी लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से हुई एक चरवाहे धुड़ाराम (२५) पुत्र दीपाराम नायक निवासी धीरदेसर तहसील पल्लू व चार भेडों की मौत के मामले में बुधवार शाम को ग्रामीणों व प्रशासन में समझौता हुआ। मंगलवारशाम को हुए हादसे में चरवाहे की मौत हो जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे और ग्रामीणों ने मृतक चरवाहे का शव मौके से उठाने से इनकार कर दिया। ग्रामीण मृतक परिवार को पचास लाख रुपए की सहायता और विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने समझाइश करके देर शाम शव को राजकीय चिकित्सालय पल्लू की मोर्चरी में रखवा दिया। इसके बाद ग्रामीण चिकित्सालय के बाहर धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक मृतक परिवार को पचास लाख रुपए की सहायता और विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी शव नहीं लिया जाएगा। इस पर बुधवार को दिन भर कई दौर की वार्ता चली और पुलिस, प्रशासन व विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों ने समझाईश की। इस पर शाम करीब पांच बजे मृतक के परिजनों और प्रशासन के मध्य अंतिम दौर की वार्ता हुई। इसमें प्रशासन और परिजनों के बीच जेईएन को तुरंत प्रभाव से एपीओ कर जांच करने पर सहमति हुई। इसके अलावा मृतक के परिजनों को एक लाख विधायक कोटे से, पांच लाख विद्युत निगम की तरफ से, दस लाख रुपए चिरंजीवी बीमा राशि से और चार लाख विद्युत निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की तरफ से सहायता राशि देने पर सहमति बनी।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार शाम को करीब चार बजे पल्लू तहसील क्षेत्र के गांव बिसरासर से केलनिया गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर गांव से एक किलोमीटर दूर रोही में 11 केवी लाइन के टूटे तार की चपेट में आने से एक चरवाहा सहित चार भेड़ों की करंट लगाने से मौत हो गई। बिसरासर सरपंच प्रतिनिधि आदराम मुहाल ने बताया कि सोमवार रात को आए आंधी तूफान की वजह से 11 केवी लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। उससे कुछ दूरी पर स्थित ढाणी में रहने वालों ने दिन में तीन-चार बार कॉल कर विद्युत निगम के जेईएन को टूटे तार से अवगत करवाया परंतु कोई भी अभियंता व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही टूटा तार सही हुआ। शाम को एक चरवाहा अपनी भेड़ों को चराता हुआ वहां पहुंचा और टूटे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ कर अकाल मौत का शिकार हो गया। इस दौरान करंट की चपेट में आने से चार भेड़ों की भी मृत्यु हो गई।
Published on:
17 May 2023 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
