
नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत
हनुमानगढ़. संगरिया के उप तहसील गांव ढ़ाबां की करणी सिंह ब्रांच नहर में डूबने से खेतीहर मजदूर की मौत हो गई। मृतक अविवाहित था। दूसरे दिन उसका शव गोताखोरों ने बरामद किया। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सुखचैनसिंह की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पोस्टमॉट्र्म के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि रमन सिद्धू व चौकी प्रभारी विजयसिंह कस्वां ने बताया कि वार्ड दो गांव ढाबां निवासी बूटाङ्क्षसह (26) पुत्र देवसिंह गुरुवार शाम करीब साढे पांच बजे खेत मजदूरी कार्य दौरान करणीसिंह ब्रांच स्थित 12 हैड पर पानी लेने के लिए नहर में उतरा। अचानक पैर फिसलने से वह पानी में डूब गया। परिजनों व ग्रामीणों ने उसे नहर में ढूंढना शुरु किया, लेकिन सुराग नहीं लगा। शुक्रवार सुबह हनुमानगढ़ से पहुंची नागरिक सुरक्षा टीम के गोताखोरों ने करीब दस बजे मृतक बूटासिंह का शव नहर से बरामद किया। [पसं.]
उपवास रखकर किया तप
नोहर. जैन समाज के पर्यूषण महापर्व पर के तहत मंगलवार को जैन धर्मावलंबियों ने संवत्सरी पर्व पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण के निर्देशानुसार मनाया। उपासक महेंद्र कोचर एवं उपासक कमल जैन के सानिध्य में कार्यक्रम हुआ। उपासक महेंद्र कोचर ने पर्व का महत्व बताया। ज्ञानशाला के बच्चे कन्या मंडल के सदस्यों व महिला मंडल युवक परिषद के सदस्यों द्वारा गीतिका लघु नाटिका प्रस्तुत की गई । (पस.)
Published on:
22 Sept 2023 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
