21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तहसीलदार ने की कार्रवाई, 15 ड्रमों में भरा था 2400 लीटर डीजल जब्त

तहसीलदार ने की कार्रवाई, 15 ड्रमों में भरा था 2400 लीटर डीजल - अवैध डीजल परिवहन करती पिकअप जब्त - संगरिया में की कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
diesel

तहसीलदार ने की कार्रवाई, 15 ड्रमों में भरा था 2400 लीटर डीजल जब्त

हनुमानगढ़. डीजल की अवैध तस्करी करती एक पिकअप गाड़ी को संगरिया तहसीलदार ने संगरिया शहर में देर शाम जब्त किया। जिसमें १५ ड्रमों में २४०० लीटर अवैध डीजल भरा था। संगरिया थाना प्रभारी को वाहन मय डीजल सुपुर्द किया है। इसकी आगामी कार्रवाई जिला रसद अधिकारी हनुमानगढ़ करेंगे। तहसीलदार विश्वप्रताप चारण ने बताया कि वे शुक्रवार को शहर में उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे। शहर में बिना परमिट एक पिकअप वाहन को डीजल की अवैध तस्करी करते हुए संदिग्ध रुप से घूमते पाया।

गाड़ी को रोककर जांच करने पर वाणिज्यिक परमिट गाड़ी में 11 बड़े प्रत्येक 200 लीटर व चार छोटे प्रत्येक 50 लीटर के कुल 15 ड्रम थे। कुल 2400 लीटर डीजल का अवैध परिवहन होता मिला। चालक जयवीर पुत्र बजरंगलाल ने वाणिज्यिक बेचान करने के लिए डीजल का परिवहन करने की बात कही। बिना परमिट डीजल की अवैध तस्करी की श्रेणी में आने पर डीजल मय वाहन जब्त कर लिए गए। मौके पर प्रदीप, जयवीर व अन्य लोग थे।