
बालिकाओं को मिलिट्री ज्वाइन करने के लिए अब मिलिट्री के अफसर करेंगे जागरूक
हनुमानगढ़. जिला कलक्टर रुक्मणि रियार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में सिविल मिलिट्री लाइजन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सिविल एवं सुरक्षा से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई। उनके निस्तारण करने के निर्देश दिए गए । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम प्रतिभा देवठिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम बोस, हनुमानगढ़ एसडीएम डॉ. अवि गर्ग, रावतसर एसडीएम रवि कुमार कुमावत, पीलीबंगा एसडीएम संजना जोशी, एपीआरओ राजपाल लंबोरिया सहित सेना के अधिकारी उपस्थित रहे। मिलिट्री के अधिकारियों ने बताया कि रावतसर और पीलीबंगा के बालिका स्कूलों में सेना के अधिकारियों द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। ताकि बालिकाओं में मिलिट्री को ज्वाइन करने में रुचि पैदा हो, उन्होंने कहा कि हालांकि जिले के युवाओं में मिलिट्री को ज्वाइन करने का जुनून है।
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने बाढ़ की स्थिति में सेना की मदद, सुरक्षा कि दृष्टि से राजस्व नक्शों, आपदा प्रबंधन कि कार्ययोजना को मिलिट्री के साथ साझा करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मिलिट्री के कार्य और मिलिट्री के अनुभवों से सीखकर पानी निकासी और अन्य समस्याओं में सुधार कर सकते हैं । बच्चे मिलिट्री को कैरियर ऑप्शन के रूप में चुने इस हेतु ब्लॉक वाइज बच्चों को जागरूक करने के लिए एक मास्टर ट्रेनर को ट्रेंड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के आयोजन में सेना के अधिकारी आए ताकि बच्चों से इंटरेक्शन बढ़े। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए मिलिट्री द्वारा प्रोत्साहित किया जा सकता है ।
Published on:
30 Jun 2023 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
