
बरसों बाद पहली बार निर्जना एकादशी पर तपिश नहीं ठण्डक का अहसास
हनुमानगढ़. जिले में बुधवार को अल सुबह से ही बरसात होती रही। बरसात के चलते तापमान में भारी गिरावट आई और हल्की ठण्डक का अहसास नजर आया। एसी और कूलर बंद रहे और महज पंखे चलते नजर आए। निर्जला एकादशी पर बरसों बाद पहली बार तपिश की बजाय ठण्डक का अहसास नजर आया। खास बात यह नजर आई कि निर्जला एकादशी पर ठण्डे मीठे जल की छबीलों की बजाए गर्मा-गरम पकौड़ों के लंगर लगे। जिले भर में बरसात का यह दौर दोपहर करीब एक बजे तक रूक रूक कर चलता रहा। जिला मुख्यालय पर हल्की बरसात हुई। वहीं डबलीराठान और पीलीबंगा सहित कई क्षेत्रों में काफी बरसात हुई। इससे तापमान में काफी गिरावट आई। लोगों को गर्मी से राहत मिली।
डबलीराठान. मंगलवार पूरी रात से अलसुबह चार बजे तक कभी तेत तो कभी धीमी बरसात रूक रूक कर चलती रही। बुधवार प्रात:काल साढ़े पांच बजे पुन: शुरु हुआ बरसात का दौर दोपहर तक चलता रहा। कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनी।
केलनिया में आसमानी बिजली गिरी
पल्लू. तहसील के केलानिया गांव में मंगलवार को बारिश के दौरान गोशाला के पास बिजली पोल पर आसमानी बिजली गिर गई और बिजली पोल बीच में से चीर दिया। गांव के विद्यालय में चल रहे महंगाई राहत कैंप में उपस्थित विद्युत निगम के प्रभारी ने तुरंत गांव की विद्युत सप्लाई को बंद करवाया। आसमानी बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि सभी ने अपने कानों पर हाथ रख बंद कर लिया। तहसीलदार उमा मित्तल ने मोबाइल बंद करने व विद्यालय में पेड़ों के नीचे खड़े ग्रामीणों को विद्यालय के बरामदे में आने का निर्देश दिया।
कई जगह जल भराव, कुईयां धंसी
फेफाना. क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश का दौर सोमवार रात्रि को भी जारी रहा। देर रात्रि करीब बारह बजे एकाएक गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जिससे सडक़ों पर पानी ही पानी हो गया। वहीं कई जगह निकासी के अभाव में जलभराव की स्थिति नजर आई। वार्ड 21, 22 के मध्य हाल ही में नवनिर्मित सडक़ के दोनों ओर बनाई गई एक तरफ की नाली पानी के साथ ही बह गई। वहीं वार्ड तीन में एक कुई धंस गई। जिससे उसके नजदीक बने मकान में दरारें आने से उसे क्षति पहुंची है। गांव में 8 से 10 अंगुल बारिश हुई है। बारिश होने के बाद से किसान सावणी की फसलों की बुवाई में जुटे हुए हैं।
तीन जून तक बारिश की संभावना
संगरिया. स्थानीय ग्रामोत्थान विद्यापीठ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जिले में मुख्य रुप से 31 मई व एक जून को तेज हवाओं के साथ, कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा अन्य दिनों में छुटपुट बारिश की संभावना है। दो जून के बाद तापमान में वृद्धि तथा बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। पांच दिनों मे अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
सडक़ का लेवल सही नहीं होने से परेशानी
संगरिया. स्थानीय गुरुनानक नगर स्थित वार्ड 30 व 31 के मध्य मार्ग की सडक़ निर्माण व पानी निकासी की समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर वार्डवासियों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वार्ड के हरपाल सिंह जौड़ा, नीरज चौरडिय़ा, बलविंद्र सिंह, हर्ष जैन, महेंद्र सोनी ने बताया कि गणेश मंदिर रोड के समानांतर लंबी सडक़ में तीन सौ मीटर के करीब का यह भाग आस पास की सडक़े ऊंची होने के कारण नीचा रह गया है व यहां पानी बिना बारिश भी नियमित रुप से रुका रहता है। सडक़ का निर्माण एक समान होने से इस समस्या का समाधान हो सकेगा। इस सम्बंध में वार्ड 31 के पार्षद प्रदीप बेनीवाल व वार्ड 30 की पार्षद मीनू गर्ग ने बताया कि यह सडक़ नगरपालिका की निम्न राजनीति की भेंट चढी हुई है। लम्बे समय से इसके समाधान की मांग की जा रही है परंतु अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। बार संघ के अध्यक्ष हरविंद्र गर्ग ने बताया कि इस भाग को सिर्फ वार्डवासियों को प्रताडि़त करने के लिए बकाया रखा गया है। इसके विधायक कोटे से निर्माण के प्रयास भी किए जा रहे है।
पानी निकासी नहीं होने पर दिया धरना
गोलूवाला. ग्राम पंचायत निवादान में नवनिर्मित सडक़ की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण पानी जमा हो गया। पानी निकासी की मांग को लेकर व सडक़ का लेवल सही करवाने को लेकर वार्ड नंबर तीन के निवासियों ने ग्रामपंचायत गोलूवाला निवादान कार्यालय के आगे धरना लगा दिया। वार्ड वासियों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के साथ विजय सिंह पुनिया द्वारा जानबूझकर सडक़ मिट्टी भर्ती कर बना दी। जिसके कारण आसपास पानी जमा हो गया। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। वार्ड निवासी पवन कुमार ने बताया कि हमने इस संबंध में पहले भी अनेक बार विकास अधिकारी व जिला परिषद के उच्च अधिकारियों को शिकायत की परंतु कोई समस्या का हल नहीं निकला।
Published on:
31 May 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
