
photo
रावतसर (हनुमानगढ़).
कस्बे में लम्बे समय से बड़े स्तर पर चल रहे नकली दूध बनाने के काम का भंडाफोड़ करते हुए स्थानीय पुलिस ने सोमवार रात नकली दूध बनाने के काम में आने वाला पाउडर व केमिकल भारी मात्रा में बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार ईश्वर पुत्र ताराचन्द गांधी निवासी रावतसर की ओर से क्षेत्र में नकली दूध बनाने के काम में आने वाले पाउडर व केमिकल डेयरियों पर सप्लाई कर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर अनैतिक रूप से मोटी कमाई की जा रही है। जिस पर सोमवार रात एसआई मोहनलाल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 25 डीडब्ल्यूडी के पास ईश्वर गांधी के सहयोगी सुरेन्द्र पुत्र मनीराम व महेन्द्र पुत्र मनीराम दुगेसर के खेत में किन्नू के बाग में एक कमरे में रखे गए 107 बैग पाउडर व चार छोटी केनी केमिकल व पांच बड़े ड्रम जिनमें से दो ड्रम खाली है। पुलिस ने जब्त कर ईश्वर पुत्र ताराचन्द गांधी, सुरेन्द्र पुत्र मनीराम व महेन्द्र पुत्र मनीराम दुगेसर निवासी 25 डीडब्ल्यूडी रावतसर के खिलाफ संबंधित धराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि नकली दूध बनाने के खिलाफ पुलिस ने एक माह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई की है। जिनमें सभी मामले ईश्वर पुत्र ताराचन्द गांधी के खिलाफ दर्ज किए गए है।
एक किलो पाउडर से पांच किलो दूध तैयार
एक किलो पाउडर से पांच किलो या इससे अधिक दूध तैयार किया जाता है। इसके बाद क्षेत्र और बाहर नकली दूध सप्लाई किया जाता है। पुलिस ने बताया कि यह पाउडर चौकलेट, टॉफी या बिस्किट बनाने के काम में लिया जाता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीनों आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
Published on:
24 Jul 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
