15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एटा सिंगरासर माइनर के किसानों ने कृषि कनेक्शन में नहीं दिखाई रूचि

-26 दिन में किसी किसान ने नहीं किया आवेदन, किसान नेता बोले, 'केवल कृषि कनेक्शन से नहीं होगा लाभ, आईजीएनपी का पानी मिलना जरूरी'

2 min read
Google source verification
minor

एटा सिंगरासर माइनर के किसानों ने कृषि कनेक्शन में नहीं दिखाई रूचि

हनुमानगढ़.

राज्य सरकार ने एटा सिंगरासर क्षेत्र में किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने के लिए एक से तीस जून तक फिर से आवेदन मांगे हैं। लेकिन हकीकत यह है कि 26 जून तक कृषि कनेक्शन के लिए हनुमानगढ़ जिले के एक भी किसान ने आवेदन नहीं किया है। योजना के तहत आवेदन लेने में महज चार दिन बाकी हंै। गौरतलब है कि डिस्कॉम ने एटा सिंगरासर माइनर के किसानों को कृषि कनेक्शन देने के लिए तीस जून तक आवेदन मांगे थे। इस योजना के तहत 50 प्रतिशत की राशि किसानों को देने का प्रावधान था।

50 प्रतिशत की राशि राज्य सरकार वहन करेगी। मगर इस बार किसानों ने इस योजना में आवेदन नहीं किए। जानकारी के अनुसार एटा सिंगरासर माइनर क्षेत्र में कृषि कनेक्शन से किसानों को सिंचाई में कोई फायदा नहीं होने वाला। यही वजह है कि इस बार इस योजना में कनेक्शन लेने में किसान आगे नहीं आए हैं। इस क्षेत्र में आने वाली श्रीगंगानगर जिले की 9 ग्राम पंचायतों तथा हनुमानगढ़ जिले की 4 ग्राम पंचायतों के किसानों को कनेक्शन दिए जाने हैं।

डिस्कॉम के एसई ने बताया कि सरकार की योजना के तहत आवेदक को प्राथमिकता से कृषि कनेक्शन के साथ जारी किए जाने वाले मांग-पत्र की राशि में 50 फीसदी की छूट दी जा रही है। डिस्कॉम अधिकारियों ने बताया कि किसानों को कनेक्शन के बाद अच्छी सुविधा और गुणवत्तापूर्ण बिजली दी जा सके। इसके लिए विद्युत तंत्र का विस्तार भी किया जा रहा है। इसके लिए तीन जीएसएस बनेंगे। इसमें भोलूसर और रायांवाली में जीएसएस का निर्माण जारी है। वहीं सोमासर ग्राम पंचायत में निर्माण होना बाकी है।


इन्हें मिलेगा लाभ
ग्राम पंचायत ऐटा, ठुकराना, करडू, देईदासपुरा, सिंगरासर, मोकलसर, राजियासर, रायांवाली, सोमासर, दनियासर, धांधू, मोटेर एवं पूरबसर सहित कुल 54 गांव को लाभ मिलेगा। इसमें हनुमानगढ़, बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले के गांव शामिल है।


मांगे हैं आवेदन
एटा सिंगरासर माइनर क्षेत्र के किसानों को कृषि कनेक्शन देने के लिए डिस्कॉम ने तीस जून तक आवेदन मांगे हैं। हालांकि अभी तक इस माह में कोई आवेदन नहीं आया। उम्मीद है कि इस योजना की तिथि भी बढ़ाई जा सकती है। चार दिनों में भी किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
एमएस चारण, अधीक्षण अभियंता, जोधपुर डिस्कॉम, हनुमानगढ़.