18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

छूट से मिलेगी राहत, खरीद में आएगी तेजी, कटौती का मामला भी हो रहा मुखर

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय स्थित जंक्शन अनाज मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। खरीद में तेजी आने से बाजार भी खुल गया है। एफसीआई अधिकारी खरीद में जुटे हुए हैं। तय लक्ष्य के अनुसार खरीद करने की बात कह रहे हें।  

Google source verification

छूट से मिलेगी राहत, खरीद में आएगी तेजी, कटौती का मामला भी हो रहा मुखर
-गेहूं की सरकारी खरीद का मामला, गुणवत्ता के लिहाज से कटौती का मामला भी हो रहा मुखर
हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय स्थित जंक्शन अनाज मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। खरीद में तेजी आने से बाजार भी खुल गया है। एफसीआई अधिकारी खरीद में जुटे हुए हैं। तय लक्ष्य के अनुसार खरीद करने की बात कह रहे हें। वहीं सरकारी खरीद की पेचीदगियों को सरकार के समक्ष रखने पर अब इसमें सुधार किया गया है। इससे हर वर्ग को राहत मिलेगी। दो दिन पहले राज्य सरकार ने व्यापारियों व किसानों की मांगोंं पर सहमति प्रदान करने को लेकर निर्देश जारी कर दिया है। इसमें तकनीकी कारणवश गिरदावरी का विवरण पोर्टल पर मैच नहीं होता है तो अब ऑफलाइन गिरदावरी अपलोड करने का विकल्प किसानों को प्रदान कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन के दौरान पंजीकृत आढ़तियों के नाम के चयन का विकल्प भी दे दिया गया है। अतिरिक्त खाद्य आयुक्त कालूराम ने नियमों में छूट देने का निर्देश जारी कर गेहूं की सरकारी खरीद ऑनलाइन तरीके से करवाने की बात कही है। जयपुर से खरीद संबंधी नियमों में छूट मिलने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। जंक्शन मंडी में अब शुक्रवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से किसान व व्यापारियों में खुशी का माहौल है। इस बार सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। वहीं गुणवत्ता के लिहाज से की जाने वाले करीब 25 रुपए प्रति क्विंटल की कटौती राज्य सरकार स्तर पर वहन करने की मांग भी मुखर हो रही है।