19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पूर्णिमा पर दीनगढ़ में मेला आज

शरद पूर्णिमा पर दीनगढ़ में मेला आज—बड़ी संख्या में जुटेंगे श्रद्धालूू

2 min read
Google source verification
शरद पूर्णिमा पर दीनगढ़ में मेला आज

शरद पूर्णिमा पर दीनगढ़ में मेला आज

संगरिया. अश्विन शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र में ऐतिहासिक बालाजी धाम दीनगढ में विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। पुजारी जीवराज शर्मा, अध्यक्ष सुभाष जाखड़, उपाध्यक्ष कृष्ण जाखड़, कोषाध्यक्ष राकेश जाखड़, सचिव गुलाब जाखड़ व व्यवस्थापक गुलाब जाखड़ ने बताया कि शहर से दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित बालाजी धाम दीनगढ़ में हनुमान मंदिर की स्थापना विक्रमी संवत 1902 में चैत्र नवरात्र के समय सोहन लाल जाखड़ व मोटाराम जाखड़ परिवार द्वारा बालाजी धाम मेहंदीपुर से ज्योति लाकर किया गया था। यह परिवार श्रीडुंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिड़ीविंगा से यहां आया था। वर्तमान में विक्रम संवत् 2079 चल रहा है। उसके अनुरुप 177 वर्ष पूर्व स्थापित इस मंदिर में प्रारंभ में बालाजी की छोटी प्रतिमा की स्थापना की गई थी। उसके बाद से मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चलता रहा। मंदिर में बड़ा बदलाव 1992 में हुआ जब मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर बालाजी की आदमकद साईज की प्रतिमा की स्थापना अबोहर पंजाब के सीतादेवी पत्नी ओंकारमल अग्रवाल परिवार द्वारा करवाई गई। नई प्रतिमा की स्थापना 16 फरवरी 1992 को चैत्र नवरात्र के समय की गई। इसी वर्ष ग्रामीणों द्वारा उसी आकार की एक ओर प्रतिमा अश्विन नवरात्र के अवसर पर स्थापित की गई।
वर्तमान में मंदिर परिसर में प्राचीन प्रतिमाओं के साथ-साथ 1992 में स्थापित बड़ी प्रतिमाओं की पूजा की जाती है। मंदिर निरंतर प्रगति के पथ पर है। मंदिर में शरद पूर्णिमा मेले का आयोजन दो वर्ष से नहीं हो रहा था इस वर्ष यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें दो लाख से अधिक श्रद्धालू बालाजी के दर्शन के लिए यहां पहुंचते है। मंदिर की मान्यता इतनी है की इसे सीमावर्ती क्षेत्र का सालासर कहा जाता है। मंदिर में पंजाब के अबोहर-मलोट, हरियाणा के डबवाली, सिरसा व ऐलनाबाद, राजस्थान के हनुमानगढ-श्रीगंगानगर जिले से बड़ी संख्या में श्रद्धालू दर्शन के लिए यहां पैदल व वाहनों द्वारा यहां पहुंचते है। गांव में बालाजी मंदिर के अतिरिक्त वीर हनुमान की माता अंजनी का मंदिर 8 दिसंबर 2010 में स्थापित किया गया। बालाजी मंदिर के नजदीक मंदिर समिति द्वारा भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण कार्य भी जारी है।(नसं.)
अखण्ड सीताराम जाप शुरू
स्थानीय श्रीराम पंचायती मंदिर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर जयसीताराम अखण्ड जाप की शुरुआत शनिवार को आचार्य दयानंद शास्त्री द्वारा की गई। यह अखण्ड संकीर्तन रविवार को सुबह सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालू उपस्थित रहे।(नसं.)