18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगङे मोसम से किसानों की नीदं खराब

कही बून्दा बान्दी तो कहीं चना व बैर आकार के औले, तो कहीं दो से तीन अंगुल हुई बरसात

2 min read
Google source verification
farmer problem is rain

farmer problem is rain

डबलीराठान (हनुमानगढ़) क्षैत्र मे मगलंवार आधी रात बाद मोसम के बिङे मिजाज ने किसानों की नींद कर दी, बादलों की तेज गर्जना के साथ कही ओले गिरे, कही बून्दा बान्दी तो कही तेज बरसात हुई। गांव दो पीबीएन मे आधी रात बाद चना व बैर आकर के औले गिरे दो से तीन अंगुल बरसात भी हुई। ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष रामलाल गाट ने बताया मगलं वार रात को १०से १५ मिनट तक रुक रुक चना व बैर आकार के ओले गिरे व बरसात भी हुई है।

भाजयुमो के जिला मंत्री प्रमोद ने बताया कि रात हुई दो से तीन अंगुल बरसात का पानी निचले स्थानो पर अब भी रुका हुआ है। नुरपुरा के किसानों ने बताया एक से दो अंगुल बरसात हुई है। अब बरसात की जरुत नही है। गेहूं की फसल पक कर तैयार है, कटाई शुरु है। अब बरसात नुकसान का घर है। नुरपुरा के किसान रामचदं बारुपाल व बलवंत भाभू ने पत्रिका को बताया कि बे मोसमी बरसात नुकसान दायक है। गेहूं की फसल पक गई है किसान मशीन व हाथों से कटाई करवा रहा है।

उन्होंने ने बताया कि बीती रात हुई बरसात हवा नही होने से आराम से धीमी गति से हुई है। उपतहसील मुख्यालय मे बून्दा बान्दी हुई तो गांव नुरपुरा से लेकर फोरलेन मार्ग पर सान्झा चूल्हा, बलबीर सिंह ढाणी व गांव मकासर से आगे तक एक से दो अंगुल बरसात का क्रम इसी प्रकार से रहा। गांव मकासर मे तो आबादी क्षैत्र मे फोरलेन मार्ग पर जगह जगह पानी सङक पर पसरा हुआ है। गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक एव कुछ ही दूरी पर स्तिथ राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के प्रवेश द्वार के समक्ष भी बरसात का पानी पसरा होने से विधार्थियों एव चिकित्सालय जाने वाले लोगों को परेशानी हुई।

शादी समारोह में चाकू व पिस्तौल की नोक पर मारपीट