8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कम सिंचाई पानी वाली फसलों की तरफ कदम बढ़ाएं किसान

कम सिंचाई पानी वाली फसलों की तरफ कदम बढ़ाएं किसान

less than 1 minute read
Google source verification
कम सिंचाई पानी वाली फसलों की तरफ कदम बढ़ाएं किसान

कम सिंचाई पानी वाली फसलों की तरफ कदम बढ़ाएं किसान

हनुमानगढ़. अटल भू जल योजना के तहत कृषि में जल उपयोग दक्षता बढ़ाना विषय पर कार्यक्रम हुआ। प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों ने किसानों को जल उपलब्धता के आधार पर कम जल मांग वाली फसलों और उनकी उन्नत किस्मों के चयन के बारे में विस्तार से बताया। वक्ताओं ने बताया कि फसल चक्र में बदलाव और कृषि तकनीकों को अपनाकर गिरते भू जल स्तर को नियंत्रित किया जा सकता है। किसानों को डिग्गी, फार्म पौंड, ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई पद्धति जैसी जल संरक्षण तकनीकों की जानकारी दी गई। इन तकनीकों को अपनाने से कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा, अटल भू जल योजना के तहत जल संरक्षण गतिविधियों के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। एसकेडी विश्वविद्यालय में हुए कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी बरकत अली, भू जल विभाग के अधिकारी डॉ. शंकर लाल सोनी आदि मौजूद रहे।