18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी समारोह में चाकू व पिस्तौल की नोक पर मारपीट

रतनपुरा ग्राम पंचायत में ईमित्रा प्लस एटीएम मशीन का उद्घाटन

2 min read
Google source verification
fight in marriage

fight in marriage

संगरिया. गांव नुकेरा में अपने पड़ौसी के शादी समारोह में खातिरदारी करने गए युवक को बरातियों ने शराब के नशे में चाकू व पिस्तौल की नोक पर मारपीट कर हस्पताल पहुंचा दिया। उपचाराधीन गांव के वार्ड सात निवासी गुरप्रीतसिंह (१७) पुत्र चणनसिंह जटसिख ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया ८ अप्रेल को पड़ौसी के यहां लड़की की शादी थी। वह मेहमानों की आवभगत व खातिरदारी करने गया था।

शाम करीब साढे चार बजे शादी में आए गगनदीप चहल, रमन, चनू व गगनदीप के दो मामा ने शराब के नशे में किसी सामान की मांग पर चाकू व पिस्तौल निकाल लिए और मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। लोगों ने बीच बचाव किया। आरोपित मोबाइल व एक हजार रुपए निकालकर ले गए। मामले की जांच मालारामपुरा चौकी प्रभारी एएसआई सुखपालसिंह कर रहे हैं।


2- संगरिया. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत रतनपुरा में स्थापित ई मित्रा प्लस एटीएम मशीन का उद्घाटन सरपंच सत्यपाल राहड़ ने फीता काटते हुए किया। ब्लॉक आईटी अधिकारी शिल्पा अग्रवाल ने बताया की राज्य सरकार ने आमजन को ई मित्र की मूलभूत सेवाओ का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करवाने के लिए पंचायतों पर ऐसे एटीएम स्थापित किए हंै जहां ग्रामीण बिजली, पानी, फोन व अन्य राजस्व विभाग की सेवाएं डिजिटल जमांबंदी, जाति प्रमाण पत्र मूलनिवास का प्रिंट ले सकेंगे।

यहां भामाशाह, सीएम हेल्पलाइन, ईपीडीएस जानकारी भी मिलेगी। पंचायत के अधिकारीयों/कर्मचारियों का सीधा संवाद जिला व राज्य स्तरीय अधिकारियों से होगा। इस मौके पर सूचना सहायक विजय वर्मा व नवीन गर्ग ने ई मित्रा प्लस की कार्य प्रणाली लाइव ट्रांजेक्सन करके बताई। राजनेट इंजीनियर धर्मपाल सिहाग व राजू ने सोफ्ट वीसी से पंचायत समिति कार्यालय से संवाद स्थापित किया। ग्राम विकास अधिकारी निर्मला कड़वासरा, इंद्राज कड़वासरा जेटीए, ऑपरेटर देवेंद्र, वीरेंद्र ई मित्राधारक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।