
fight in marriage
संगरिया. गांव नुकेरा में अपने पड़ौसी के शादी समारोह में खातिरदारी करने गए युवक को बरातियों ने शराब के नशे में चाकू व पिस्तौल की नोक पर मारपीट कर हस्पताल पहुंचा दिया। उपचाराधीन गांव के वार्ड सात निवासी गुरप्रीतसिंह (१७) पुत्र चणनसिंह जटसिख ने पुलिस को पर्चा बयान में बताया ८ अप्रेल को पड़ौसी के यहां लड़की की शादी थी। वह मेहमानों की आवभगत व खातिरदारी करने गया था।
शाम करीब साढे चार बजे शादी में आए गगनदीप चहल, रमन, चनू व गगनदीप के दो मामा ने शराब के नशे में किसी सामान की मांग पर चाकू व पिस्तौल निकाल लिए और मारपीट कर उसे गंभीर घायल कर दिया। लोगों ने बीच बचाव किया। आरोपित मोबाइल व एक हजार रुपए निकालकर ले गए। मामले की जांच मालारामपुरा चौकी प्रभारी एएसआई सुखपालसिंह कर रहे हैं।
2- संगरिया. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत रतनपुरा में स्थापित ई मित्रा प्लस एटीएम मशीन का उद्घाटन सरपंच सत्यपाल राहड़ ने फीता काटते हुए किया। ब्लॉक आईटी अधिकारी शिल्पा अग्रवाल ने बताया की राज्य सरकार ने आमजन को ई मित्र की मूलभूत सेवाओ का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करवाने के लिए पंचायतों पर ऐसे एटीएम स्थापित किए हंै जहां ग्रामीण बिजली, पानी, फोन व अन्य राजस्व विभाग की सेवाएं डिजिटल जमांबंदी, जाति प्रमाण पत्र मूलनिवास का प्रिंट ले सकेंगे।
यहां भामाशाह, सीएम हेल्पलाइन, ईपीडीएस जानकारी भी मिलेगी। पंचायत के अधिकारीयों/कर्मचारियों का सीधा संवाद जिला व राज्य स्तरीय अधिकारियों से होगा। इस मौके पर सूचना सहायक विजय वर्मा व नवीन गर्ग ने ई मित्रा प्लस की कार्य प्रणाली लाइव ट्रांजेक्सन करके बताई। राजनेट इंजीनियर धर्मपाल सिहाग व राजू ने सोफ्ट वीसी से पंचायत समिति कार्यालय से संवाद स्थापित किया। ग्राम विकास अधिकारी निर्मला कड़वासरा, इंद्राज कड़वासरा जेटीए, ऑपरेटर देवेंद्र, वीरेंद्र ई मित्राधारक तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
11 Apr 2018 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
