फायरिंग की घटना, तीन जने हुए जख्मी
-जंक्शन थाना क्षेत्र का मामला
हनुमानगढ़. जंक्शन में सूरतगढ़ मार्ग पर शनिवार शाम को अज्ञात जनों ने फायरिंग कर दी। हादसे में तीन जने घायल हो गए। घायलों को टाउन के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किस कारण से फायरिंग की गई, इस बारे में अभी पता नहीं चला है। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि करीब पांच-छह लोग हथियारों के साथ उक्त फ्लैट में रह रहे युवकों के पास आए। उन्होंने किसी नवदीप के बारे में पूछताछ की। उसके वहां नहीं होने पर समीर के साथ मारपीट करने लगे और फायरिंग भी की। इसमें समीर को गोली लगी। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही जंक्शन पुलिस ने ए श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई है। जंक्शन थाना प्रभारी विष्णु खत्री ने बताया कि जंडावाली निवासी 25 वर्षीय समीर खान, जोड़कियां निवासी प्रदीप नायक व लवदीप सिंह तीनों युवक एचके टॉवर के पास रहते हैं। वारदात में समीर खान के पैर में गोली लगी है। जबकि प्रदीप व लवदीप सिंह के शरीर पर लाठियों के निशान हैं। घायलों के बयान संदिग्ध होने की वजह से पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों यहां पर किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। विवाद की वजह क्या रही है, इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है।
अफीम जब्त, दो जने गिरफ्तार
हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को 782 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही शुक्रवार रात्रि को डीएसटी के सहयोग से परिवहन विभाग कार्यालय के पीछे न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में की गई। पुलिस आरोपियों से अफीम की खरीद आदि के बारे में जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान सूचना पर पुलिस टीम अबोहर मार्ग स्थित जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के पीछे स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पहुंची तो बाइक सवार दो जने पुलिस को देख घबरा गए। पुलिस ने बाइक रूकवाकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 782 ग्राम अफीम बरामद हुई। मादक पदार्थ परिवहन में इस्तेमाल बाइक जब्त कर मौके से विनोद कुमार (29) पुत्र भगवानाराम जाट निवासी चक चारपीबीएन, &2 एसएसडब्ल्यू व श्रीभगवान (&2) पुत्र हेमराज निवासी हिरणावाली को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।