16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ में नए एमडी को लगाया

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) जयपुर कार्यालय ने ने निर्देश जारी कर गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ में नया एमडी लगा दिया है। हालांकि नए एमडी ने अभी ज्वाइन नहीं किया है। इसलिए नए एमडी की ज्वानिंग तक अभी एमडी के तौर पर उग्रसैन सहारण कार्य देखते रहेंगे।  

less than 1 minute read
Google source verification
गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ में नए एमडी को लगाया

गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ में नए एमडी को लगाया

गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ में नए एमडी को लगाया
-राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने जारी किया निर्देश
हनुमानगढ़. राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन (आरसीडीएफ) जयपुर कार्यालय ने ने निर्देश जारी कर गंगमूल डेयरी हनुमानगढ़ में नया एमडी लगा दिया है। हालांकि नए एमडी ने अभी ज्वाइन नहीं किया है। इसलिए नए एमडी की ज्वानिंग तक अभी एमडी के तौर पर उग्रसैन सहारण कार्य देखते रहेंगे। निर्देश के मुताबिक हनुमानगढ़ में एमडी उग्रसैन सहारण की जगह अब एसएस पाल को एमडी हनुमानगढ़ पद पर लगाया गया है। इस संबंध में निर्देश जारी होने के बाद डेयरी में इसकी चर्चा रही। हालांकि जिस एमडी को मुख्यालय स्तर से हनुमानगढ़ में लगाया गया है, उन्होंने अभी हनुमानगढ़ में पदभार ग्रहण नहीं किया है। उनके पदभार ग्रहण नहीं करने की वजह से अभी एमडी का कार्य उग्रसैन सहारण ही देख रहे हैं। आदेश में सहारण कोकिसी दूसरी जगह लगाने का उल्लेख भी नहीं है।

इधर किसान संघ ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
हनुमानगढ़. नरमा तुलाई में अवैध कटौती बंद करवाने व डीएपी यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग को लेकर मंगलवार भारतीय किसान संघ के सदस्यों ने सांसद निहालचंद को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में शामिल संघ के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह सूडा ने बताया कि वर्तमान में धान मंडियों में नरमें की काफी आवक हो रही है लेकिन फैक्ट्री मालिक धर्मकांटे से नरमें का तौल करवाकर प्रति किविंटल आधा किलो की काट कर किसानों से ज्यादती कर रहे हैं। दूसरी तरफ आढ़तिए धर्मकांटे से तौल के बावजूद तोला धानका की मजदूरी किसान से काट रहे हैं। जिससे किसानों को प्रति किविंटल 100 से 125 रुपए का नुकसान हो रहा है। इसी तरह डीएपी यूरिया की कालाबाजारी के चलते किसानों को दोनों वस्तुए मिल नहीं पा रही।इस दौरान प्रताप सिंह सूडा,प्रवीण लखासर आदि मौजूद थे।