20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

गैंगस्टर की प्रोफाइल फॉलो, डमी हथियारों संग फोटो, किया गिरफ्तार

हनुमानगढ़. सोशल मीडिया पर डमी हथियारों संग फोटो वायरल करने तथा गैंगस्टर की प्रोफाइल फॉलो करने वालों पर पुलिस कड़ी निगाह रखे हुए हैं। टाउन पुलिस ने सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो अपलोड करने व सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की प्रोफाइल को फोलो कर फोटो वायरल करने वाले दो युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।

Google source verification

गैंगस्टर की प्रोफाइल फॉलो, डमी हथियारों संग फोटो, किया गिरफ्तार
– दो जने शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार
हनुमानगढ़. सोशल मीडिया पर डमी हथियारों संग फोटो वायरल करने तथा गैंगस्टर की प्रोफाइल फॉलो करने वालों पर पुलिस कड़ी निगाह रखे हुए हैं। टाउन पुलिस ने सोशल मीडिया पर डमी हथियार के साथ फोटो अपलोड करने व सोशल मीडिया पर गैंगस्टर की प्रोफाइल को फोलो कर फोटो वायरल करने वाले दो युवकों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया। टाउन थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि ऑपरेशन साइबर क्लीन के तहत हैड कांस्टेबल कृष्णलाल व कांस्टेबल संजीव कुमार की टीम ने राहुल (21) पुत्र सीताराम निवासी वार्ड 27, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन तथा संजय (20) पुत्र विजय कुमार निवासी वार्ड 18, अम्बेडकर कॉलोनी, टाउन को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया।
चिट्टा तस्करी में वांछित आरोपी गिरफ्तार
हनुमानगढ़. सदर पुलिस ने चिट्टा तस्करी के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी लखवीर सिंह ने बताया कि टाउन पुलिस ने आठ नवम्बर 2022 को 14 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। उस मामले में बलजीतसिंह उर्फ बल्ली पुत्र सुच्चासिंह रायसिख निवासी नान की ढाणी, नबीनगर, पीएस शेखपुर भिवाड़ी की तलाश थी। गुरुवार को बलजीत सिंह उर्फ बल्ली को भिवाड़ी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मंजूर करवाया गया। आरोपी से चिट्टा की खरीद-फरोख्त को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है।

छीनाझपटी के तीन आरोपी रिमांड पर
हनुमानगढ़. मारपीट कर मोबाइल फोन छीनने के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जंक्शन पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। तीनों का एक दिन का रिमांड मंजूर कराया। पुलिस के अनुसार आरोपी
कालू राम उर्फ कालू पुत्र मंसाराम, कासू उर्फ आकाशदीप पुत्र रणजीत सिंह एवं गोविंद उर्फ कुलविंदर सिंह पुत्र वीरसिंह सोरगर तीनों निवासी मक्कासर से पूछताछ कर छीना गया मोबाइल फोन एवं घटना में इस्तेमाल बाइक की बरामदगी को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि 23 जनवरी को जंक्शन थाने में सुखदेव सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी मक्कासर ने मामला दर्ज कराया था कि वह वह 22 जनवरी की शाम गांव की तरफ जा रहा था। रास्ते में केआरसी धर्म कांटा के पास तीन युवकों ने मारपीट कर मोबाइल फोन छीन लिया तथा बाइक पर फरार हो गए। मामले की जांच एएसआई जय सिंह कर रहे हैं।