
- चार दिन बाद है दो बेटियों की शादी, गैस सिलेंडर में लगी आग
हनुमानगढ़. संगरिया क्षेत्र के गांव रतनपुरा के एक रसोईघर में गैस सिलेंडर में आग लग गई, लेकिन हादसा टल गया। घर में छह जून को दो बेटियों की शादी होनी है। ऐसे में रिश्तेदारों की आवाजाही व मांगलिक गीतों के साथ खुशियों का माहौल बना है। दमकल सुरक्षा प्रभारी जसकरणसिंह ने बताया कि गांव रतनपुरा के वार्ड एक में राम कुमार राव पुत्र बनवारीलाल के घर बेटियों की शादी को लेकर कार्यक्रम चल रहा था। शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे अचानक रसोईघर में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई। इससे एकबारगी तो अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया। लेकिन गांव स्थित गैस एजेंसी से मनीराम व सुखमहेंद्रसिंह मौके पर आ गए। गैस सिलेंडर रसोईघर से निकालकर आंगन मेें लाए व अग्रिशामक यंत्र से बुझाया। वह फायरमैन कृष्णकमार, रायसिंह के साथ दमकल लेकर पहुंचे। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया। दरवाजे व सामान काले पड़ गए। यदि सिलेंडर फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन गनीमत रही कि आगजनी से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
Published on:
02 Jun 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
