20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत गिरने से बालिका की मौत

https://www.patrika.com/hanumangarh-news/ हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर मकान की छत गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। घटना टाउन के सोरगर मोहल्ले की है। यहां भारत माता चौक के पास बुधवार सुबह कच्चे कमरे की छत गिरने से 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के समय मृतका कमरे में सो रही थी।  

less than 1 minute read
Google source verification
छत गिरने से बालिका की मौत

छत गिरने से बालिका की मौत

छत गिरने से बालिका की मौत
-घर के चारों तरफ मातम का रहा माहौल
मोहल्ले के लोगों के सहयोग से सृष्टि को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया

हनुमानगढ़. जिला मुख्यालय पर मकान की छत गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। घटना टाउन के सोरगर मोहल्ले की है। यहां भारत माता चौक के पास बुधवार सुबह कच्चे कमरे की छत गिरने से 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। हादसे के समय मृतका कमरे में सो रही थी। जबकि उसकी मां, भाई व बड़ी बहन कमरे से बाहर थे। बताया जा रहा है कि चार-पांच दिन पहले हुई वर्षा के बाद कमरे की छत जर्जर हो गई थी। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह वार्ड 47, सोरगर मोहल्ले में रामपाल सोरगर के कच्चे कमरे की छत गिर गई। उस समय रामपाल की पत्नी पुष्पा अपने बेटे के साथ किसी काम से कमरे से बाहर आई थी। बड़ी बेटी भी उस समय कमरे के बाहर थी। इस दौरान अचानक छत गिरने के बाद कमरे में सो रही रामपाल की 14 वर्षीय बेटी सृष्टि की मलबे में दबने से मौत हो गई। मृतक बालिका सृष्टि के चचेरे भाई पवन कुमार के अनुसार जिस समय छत गिरी, उस समय वह घर पर नहीं था। करीब सात बजे उसके पास फोन आया कि उसके ताऊ रामपाल के घर कमरे की छत गिर गई है। घर पहुंच मोहल्ले के लोगों के सहयोग से सृष्टि को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हंसता-खेलता आंगन मानो उदास हो गया था। घर के चारों तरफ मातम सा पसरा रहा।