आग से लाखों का सामान खाक, सूचना के बाद एक घंटे देरी से पहुंची दमकल, लोगों में रोष
– नोहर में खुले आसमान के नीचे रखे कबाड़ में भभकी आग
हनुमानगढ़. नोहर में कबाड़ के गोदाम में आग से लाखों का कबाड़ जलकर खाक हो गया। प्लास्टिक व अन्य ज्वलनशील वस्तुओं में लगी आग इतनी तेजी से फैली कि नगरपालिका की दमकल गाड़ी को आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लग गए। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 11 बजे यहां साहवा बस स्टैंड के पास मुल्तानी कबाड़ स्टोर के गोदाम में पड़े प्लास्टिक व अन्य सामान में आग भभक उठी। देखते ही देखते गोदाम का बड़े हिस्सा आग की लपटों से घिर गया। गनीमत रहा कि पास ही स्थित एक दुकान में तीन गैस सिलेंडर आग की चपेट में नहींआए। उनको समय रहते दुकान का ताला तोडकऱ निकाल लिया गया। घटना की सूचना पुलिस व नगरपालिका के अग्निशमन केंद्र को दी गई। आरोप है कि नगरपालिका की दमकल गाड़ी सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। इससे आग काफी फैल गई। दमकल कर्मियों व पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कबाड़ स्टोर के मालिक शौकीन हाजी पुत्र बिलाल ढूंढ़ी ने बताया कि आग में करीब दस लाख रुपए का प्लास्टिक, तांबे व पीतल की वायर का स्टॉक जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का सही अंदाजा तो नहीं। परंतु उसके गोदाम के जिस हिस्से में आग लगी वहां विद्युत सप्लाई नहीं थी। इससे शॉर्ट सर्किट की आशंका नहीं बनती। आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने चिंगारी फेंक कर घटना को अंजाम दिया हो।
दमकल की देरी से नागरिकों में आक्रोश
आग लगने की सूचना के करीब एक घंटे बाद दमकल मौके पर पहुंची। इससे आमजन में अग्निशमन सेवा को लेकर आक्रोश देखा गया। नागरिकों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद आपातकालीन नंबरों पर सूचना दी गई। इसके बावजूद अग्रिशमन सेवा की दमकल गाड़ी करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची। इस संबंध में नगरपालिका की अग्निशमन शाखा के प्रभारी बाबूलाल का कहना था कि धुंध के कारण दृश्यता कम होने के चलते थोड़ी देरी हुई। फिर भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया गया।[नसं.]