हनुमानगढ़ जिले में कहीं ओले तो कहीं बरसात, मंदरपुरा में गिरी बिजली, मोमबत्ती की रोशनी में दी परीक्षा
– जिले में ओले, बरसात एवं बूंदाबांदी
– नोहर तहसील के गांव मंदरपुरा में मंदिर पर गिरी बिजली
– मंदरपुरा में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर विद्यार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में देनी पड़ी परीक्षा
हनुमानगढ़. जिले में सोमवार को बिगड़े मौसम से ना केवल किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई बल्कि परीक्षार्थियों को भी परेशानी भुगतनी पड़ी। नोहर तहसील के गांव मंदरपुरा में ओलावृष्टि एवं तूफान के चलते जहां फसलों को नुकसान हुआ, वहीं विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई। तहसील क्षेत्र के कई स्कूलों में बत्ती गुल हो जाने से वहां चल रही माशिबो, अजमेर की परीक्षा के दौरान कक्षा कक्षों में अंधेरा छा गया। बाहर घनघोर घटाएं छा जाने के कारण कक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों को बिजली के अभाव में परेशानी हुई। ऐसे में केन्द्राधीक्षक एवं परीक्षकों ने टेबलों पर मोमबत्ती जलाकर एवं जनरेटर चलाकर जैसे-तैसे परीक्षा पूर्ण कराई। नोहर कस्बे के राउमावि में जनरेटर से काम चलाया गया। तेज बरसात से नोहर बाजार एवं कस्बे में सडक़ें जलमग्न हो गई। तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक बरसात हुई। रावतसर क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई। जबकि जिला मुख्यालय पर कहीं हल्की बरसात तो कहीं बूंदाबांदी हुई। दोपहर बाद धूप निकली। बरसात के कारण फसलों में नुकसान की आशंका है।