21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…ताकि डबलीराठान कस्बे में बनी रहे शांति-सदï्भावना एवं सम्प्रदायिक सौहाद्र

जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक को भेजा ज्ञापन...ताकि डबलीराठान कस्बे में बनी रहे शांति-सदï्भावना एवं सम्प्रदायिक सौहाद्र

less than 1 minute read
Google source verification
...ताकि डबलीराठान कस्बे में बनी रहे शांति-सदï्भावना एवं सम्प्रदायिक सौहाद्र

...ताकि डबलीराठान कस्बे में बनी रहे शांति-सदï्भावना एवं सम्प्रदायिक सौहाद्र

हनुमानगढ़. डबलीराठान में शांति सद्भावना एवं सम्प्रदायिक सौहाद्र्र बना रहने के लिए ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन मंगलवार को नायब तहसीलदार अंकित मिमाणी की मार्फत दिया गया है। ज्ञापन में लिखा है कि कुछ बाहरी संगठनों द्वारा अफवाह फैला गांव में सम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ा जा रहा है। इस पर ग्रामीणों ने मांग करते हुए लिखा है कि किसी भी बाहरी कट्टरपंथी धार्मिक संगठन सिख, हिन्दू, इसाई, मुसलमान आदि किसी भी धर्म के हों, हमारे कस्बे की शांति व्यवस्था को खराब नहीं करें, भाईचारा बनाए रखना जिम्मेदारी हमारी है। हमें बाहरी लोगों एवं संगठनों की कोई जरुरत नहीं है, हमारे कस्बे का भाईचारा एवं अन्य समस्याओं को हम सब मिलजुल कर सुलझा लेंगे।
कस्बे के सभी संगठनों, राजनीति दलों द्वारा लिखा गया है कि जन प्रतिनिधियों की ओर से ग्रामीणों का निवेदन स्वीकार करें और कोई भी बाहरी संगठन हमारे गांव के शांति पूर्ण माहौल में हस्तक्षेप ना करे। इस सम्बंधित प्रशासन उचित कार्यवाही करें तथा ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
कौन कौन था- उपतहसील कार्यालय में ज्ञापन देते समय पूर्व पंचायत समिति उप प्रधान जसविंद्र सिंह सुमल, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र सुमल, माकपा नेता रघुवीर सिंह वर्मा, आसाराम बडग़ूर्जर, गुरप्रविन्द्र मान, राज कुमार चिलाना, कर्ण वीर सिंह, राधेश्याम, विजय सिंह, महेंद्र शर्मा, सुनील राजपूत, हरीश सोनी, बल राम, जंगीर सिंह, इंद्र सिंह, कर्म सिंह, राम समुंद्र सिंह आदि मोजूद थे।