18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़

हनुमानगढ़ जिला विज्ञान-वाणिज्य का ज्ञान दिखाने में खिसका नीचे, प्रदेश में टॉप 15 में भी नहीं

हनुमानगढ़. इस बार प्रदेश के ओवरऑल परिणाम की बात करें तो गत वर्ष की तुलना में जहां विज्ञान संकाय के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ है तथा वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम में गिरावट आई है। वहीं जिले का परिणाम दोनों ही संकाय में गिरा है।

Google source verification

हनुमानगढ़ जिला विज्ञान-वाणिज्य का ज्ञान दिखाने में खिसका नीचे, प्रदेश में टॉप 15 में भी नहीं
– जिले का विज्ञान का तीन व वाणिज्य का दो फीसदी गिरा परिणाम
– विज्ञान में 29वें और वाणिज्य के परिणाम में जिला रहा 16वें नम्बर पर
– माशिबो अजमेर ने जारी किया कक्षा बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम
हनुमानगढ़. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने गुरुवार को कक्षा बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। प्रदेश के ओवरऑल परिणाम की बात करें तो गत वर्ष की तुलना में इस बार जहां विज्ञान संकाय के परिणाम में आंशिक सुधार हुआ है तथा वाणिज्य संकाय के परीक्षा परिणाम में गिरावट आई है। वहीं जिले का परिणाम दोनों ही संकाय में गिरा है। वाणिज्य संकाय में करीब दो तथा विज्ञान संकाय में तीन प्रतिशत के करीब परिणाम में गिरावट आई है। इसके आधार पर प्रदेश में जिले का वाणिज्य में 16वां तथा विज्ञान संकाय परिणाम में 29वां स्थान रहा है। जिले का विज्ञान का परिणाम 92.43 प्रतिशत रहा जो गत वर्ष 95.62 प्रतिशत रहा था। वहीं इस बार वाणिज्य संकाय का परिणाम 96.89 प्रतिशत रहा जो पिछले साल 98.51 प्रतिशत रहा था।
प्रदेश का विज्ञान संकाय का परिणाम इस बार 95.65 प्रतिशत रहा है। इसमें से प्रथम श्रेणी 208754, द्वितीय श्रेणी 90752 तथा तृतीय श्रेणी 387 विद्यार्थियों ने हासिल की है। जबकि पिछले बरस स्टेट का ओवरऑल परिणाम 96.53 प्रतिशत रहा था। वहीं वाणिज्य संकाय का राज्य स्तरीय परिणाम 96.6 प्रतिशत रहा है। इसमें प्रथम श्रेणी 17043, द्वितीय श्रेणी 9252 तथा तृतीय श्रेणी 1741 विद्यार्थियों ने हासिल की। वहीं पिछले साल प्रदेश का कॉसर्स संकाय का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 97.53 रहा था।
विज्ञान : जिले की स्थिति
विज्ञान संकाय में जिले से कुल 6618 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें से छात्र 4256 तथा छात्राएं 2362 थी। छात्रों में से 2956 ने प्रथम, 655 ने द्वितीय तथा पांच जनों ने थर्ड डिवीजन से परीक्षा पास की। छात्रों का ओवरऑल परिणाम 90.06 प्रतिशत रहा। वहीं छात्राओं में से 2040 ने प्रथम श्रेणी एवं 209 ने द्वितीय श्रेणी हासिल की। जबकि थर्ड डिवीजन किसी भी छात्रा की नहीं आई।
वाणिज्य : जिले की स्थिति
वाणिज्य संकाय में जिले से कुल 225 परीक्षार्थी थे। इनमें से छात्र 140 व छात्राएं 85 थी। छात्रों में से 97 प्रथम, 38 द्वितीय तथा दो तृतीय श्रेणी से पास हुए। छात्रों का परिणाम 97.86 प्रतिशत रहा। वहीं छात्राओं में से 85 प्रथम श्रेणी व 15 द्वितीय श्रेणी से पास हुई। किसी भी छात्रा ने थर्ड डिवीजन हासिल नहीं की। छात्राओं का परिणाम 95.29 प्रतिशत रहा।