हनुमानगढ़ जंक्शन को 30 बेड अस्पताल मिलेगा जल्द, अक्टूबर तक बनेगा भवन, फिर संचालन
– अस्पताल भवन का अक्टूबर तक पूर्ण होगा निर्माण, दिसंबर तक अस्पताल संचालन की उम्मीद
– जिला अस्पताल से घटेगा रोगी भार, शहर का आधा इलाका होगा लाभान्वित
हनुमानगढ़. जंक्शन क्षेत्र के लोगों को बहुप्रतीक्षित तीस बेड के सरकारी अस्पताल की सौगात कुछ ही महीनों में मिल सकेगी। जंक्शन में दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास बनने वाले अस्पताल भवन का नक्शा पूर्व में पास हो चुका है। निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है। ग्राउंड तल का फाउंडेशन भी तैयार हो चुका है। चिकित्सा निदेशालय ने इस साल अक्टूबर तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य अनुबंधित फर्म को दिया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि दिसम्बर तक दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास नए भवन में तीस बेड अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे ना केवल जंक्शन क्षेत्र के लोग बल्कि आसपास के ग्रामीण इलाकों के निवासी भी लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही जिला अस्पताल से भी रोगी भार घटेगा, खासकर एमसीएच यूनिट में मरीजों की संख्या कम हो सकेगी।
सवा पांच करोड़ का भवन
तीस बेड के अस्पताल भवन का निर्माण पांच करोड़ 36 लाख रुपए से होगा। राज्य सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के तहत पिछले साल अगस्त में यह राशि मंजूर की थी। इससे तीन मंजिला भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
इसलिए जल्द हो सकेगा शुरू
जैसे ही अस्पताल भवन निर्माण कार्य पूर्ण होगा तथा चिकित्सा विभाग को भवन सौंप दिया जाएगा, वैसे ही शीघ्रता से यहां अस्पताल शुरू हो जाएगा। क्योंकि कैनाल कॉलोनी में चल रहे राजकीय चिकित्सालय को यहां स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ऐसे में चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ को लगाने आदि की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
लाखों होंगे लाभान्वित
राजकीय चिकित्सालय कैनाल कॉलोनी जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। वहां भवन के अभाव में अस्पताल में केवल आउटडोर चिकित्सा सेवाएं ही मिल पा रही हैं। रोगियों को भर्ती कर चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। रिले केन्द्र के पास भवन बनने के बाद यहां तीस बेड अस्पताल का संचालन शुरू होगा। इससे क्षेत्र की दो लाख से भी ज्यादा जनता को लाभ मिल सकेगा। संस्थागत प्रसव का आंकड़ा भी बढ़ सकेगा।
दिसम्बर तक संचालन
जंक्शन तीस बेड अस्पताल भवन का निर्माण अक्टूबर तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। इस साल दिसम्बर तक नए भवन में अस्पताल का संचालन शुरू करवा दिया जाएगा। शीघ्रता से अस्पताल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। – ओपी चाहर, सीएमएचओ।