
बैंक के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी
हनुमानगढ़. किसान सभा की ओर से धोलीपाल के किसान के साथ बैंक द्वारा जबरदस्ती नोटिस देने व जमीन हड़पने की कोशिश के खिलाफ जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि धोलीपाल के किसान की 41 बीघा कृषि भूमि पर किसान क्रेडिट कार्ड पर पंजाब नेशनल बैंक शाखा धोलीपाल से 2013 में 25 लाख का लोन लिया। जिसमें करीब 10 लाख रुपए भर दिया गया लेकिन अब भी नोटिस भेजा जा रहा है। जिसमें 31 लाख 83000 किसान से बैंक मांग रहा है जबकि किसान बैंक में लगातार चक्कर काट रहा है सेटलमेंट के बनवाना चाहता है लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा धक्के देकर बाहर निकाल दिया जाता है। किसान के साथ इस तरह के व्यवहार व किसान की जमीन को हड़पने का प्रयास है। इस अवसर पर रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि यदि बैंक ने अपनी मनमानी नहीं रोकी और मूल नहीं भराया गया तो इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पंजाब नेशनल बैंक हनुमानगढ़ शाखा के आगे किसानों द्वारा प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। पूरे जिले में इसी तरह से किसानों को केसीसी लोन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर वेद मककासर, लालचंद एडवोकेट, मनोज मुंड, शौपत राम आदि शामिल रहे।
Published on:
14 May 2024 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
