21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमानगढ़ जिले में इंदिरागांधी नहर में गिरी कार, तीन जने थे सवार, तीनों के डूबने की आशंका

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास एक कार सोमवार सुबह नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार सवार एक युवक नहर की वीडियो बना रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
हनुमानगढ़ जिले में इंदिरागांधी नहर में गिरी कार, तीन जने थे सवार, तीनों के डूबने की आशंका

हनुमानगढ़ जिले में इंदिरागांधी नहर में गिरी कार, तीन जने थे सवार, तीनों के डूबने की आशंका

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील क्षेत्र में ऐलनाबाद मार्ग पर गांव तलवाड़ा झील के पास इंदिरा गांधी नहर पुल के पास एक कार सोमवार सुबह नहर में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार सवार एक युवक नहर की वीडियो बना रहा था। इसी दौरान मोड़ते समय कार अचानक इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। सूचना मिलने पर टिब्बी और तलवाड़ा झील थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। नहर में गिरने वालों की अभी कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस कार को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुला रही है। कार सवार की पहचान के प्रयास में पुलिस की टीम जुटी हुई है। प्रारंभिक सूचना के तहत युवक नहर की वीडियो बनाने में व्यस्त थे। अचानक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के गांव के लोग भी नहर पर जमा हो गए। आशंका है कि तीनों कार सवार पानी में डूब गए हैं। हालांकि अभी किसी का शव नहर से बरामद नहीं किया गया है।
इंदिरा गांधी नहर में गिरी कार के गांव राठीखेड़ा की होने की आशंका जताई जा रही है। कार में दो की बजाय तीन जनों के सवार होने की जानकारी आ सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कार में बाप बेटे के साथ पांच वर्षीय पोता भी था सवार। जिनके नहर में गिरने की आशंका है। उनके फोन भी बंद आ रहे हैं। कार के नहर से निकलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गोताखोर व एसडीआरएफ की टीमें नहर में कार की तलाश में जुटी हुई है।