उच्चाधिकारी करेंगे निर्णय, गोदाम शिफ्ट होगा या नहीं या फिर मार्ग को लेकर कोई समाधान
-प्रेस वार्ता में बोले एफसीआई श्रीगंगानगर मण्डल प्रबंधक चौधरी अभिरीत
हनुमानगढ़. टाउन एफसीआई गोदाम को शिफ्ट किया जाएगा या फिर मार्ग के लिए कोई उचित समाधान होगा। इसका निर्णय उच्चाधिकारी तय करेंगे। यह बात पत्रकारों की ओर से किए गए सवाल पर एफसीआई श्रीगंगानगर मण्डल प्रबंधक चौधरी अभिरीत ने कही। टाउन के एफसीआई गोदाम मेें बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में एफसीआई की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया।श्रीगंगानगर मण्डल प्रबंधक चौधरी अभिरीत ने कहा कि रबी खरीद सीजन 2023-24 के दौरान एफसीआई ने श्रीगंगानगर जिले में लगभग 2.06 लाख मीट्रिक टन गेंहू और हनुमानगढ़ जिले में लगभग 1.97 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद समर्थन मूल्य पर की। इसकी जिसकी वजह से 32589 किसान लाभान्वित हुए। निगम ने इस साल खरीद प्रक्रिया को ज्यादा पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण खरीद ऑनलाइन माध्यम से की ताकि न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ वास्तविक किसानों को मिल सके। निगम की कार्यप्रणाली को और बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए सम्पूर्ण कार्य डिपो ऑनलाइन सिस्टम माध्यम से ही किया जा रहा है। निगम के सभी डिपो की लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है जिससे कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर जाकर निगम के किसी भी डिपो की गतिविधि ऑनलाइन देख सकता है। बच्चों को पोषणयुक्त आहार देने के लिए निगम द्वारा मिड-डे मील योजना के अंर्तगत फोर्टिफाइड चावल का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर एफसीआई के प्रबंधक अवतार सिंह, पी.डी. गोठवाल, एम.पी. सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। स्कूल के बच्चों ने निरीक्षण किया प्रेस वार्ता से पूर्व श्रीगंगानगर मण्डल प्रबंधक चौधरी अभिरीत ने एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्कूलों के विद्यार्थियों को एफसीआई के कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें गेहूं भण्डारण की व्यवस्था बताई।